×

Banda News: सरकार और संगठन मुखियाओं से प्रथम नागरिक की मुलाकात ने करिश्माई माननीय खेमे में मचाई हलचल, 18 सदस्यों के हलफनामों से औंधे मुंह दौलती घोड़े

Banda News: माननीयों की रार में जिला भाजपा की तमाशबीन भूमिका को लेकर अनेक सवाल हैं। लेकिन, इस बीच प्रथम नागरिक ने लखनऊ में सरकार और संगठन के मुखियाओं से मुलाकात कर रार को मानो नई धार दे दी है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 5 Feb 2025 9:12 AM IST
Banda News (Photo Social Media)
X

Banda News (Photo Social Media)

Banda News:माननीयों की रार में जिला भाजपा की तमाशबीन भूमिका को लेकर अनेक सवाल हैं। लेकिन, इस बीच प्रथम नागरिक ने लखनऊ में सरकार और संगठन के मुखियाओं से मुलाकात कर रार को मानो नई धार दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को प्रथम नागरिक ने शिष्टाचार भेंट बताया। लेकिन, चेहरे की लाली कुछ अलग ही चुगली करती नजर आई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर से भी 20 सदस्यों संग मुलाकात कर बांदा के हालचाल बताए। लेकिन, प्रथम नागरिक ने 18 सदस्यों से पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को शपथ पत्र दिलाकर जो गुगली चली है उसे करिश्माई माननीय खेमा कैसे खेलता है, इस पर सबकी नजर है।

25 जनवरी को सार्वजनिक हुई पर्दे के पीछे की रार, परिपक्व राजनेता बनकर उभरे रामकेश निषाद

खनिज तहबाजारी नीलामी समेत कमीशनखोरी के विभिन्न आयामों में वर्चस्व कायम रखने की जिद और वर्चस्व से पिंड छुड़ाने की छटपटाहट से पर्दे के पीछे उभरी माननीयों की रार का Newstrack ने खुलासा किया था। लेकिन, 25 जनवरी को सब कुछ सार्वजनिक हो गया। करिश्माई माननीय और प्रथम नागरिक सदन के आसन में एक-दूसरे पर चढ़ते, गरजते और बरसते रहे। कुछ ऐसे, मानो दोनों भाजपा के न होकर धुर विरोधी दलों से वास्ता रखते हैं। अचरज बढ़ा, जब नोंक-झोंक में शत्रु भाव भी झलका। इस दौरान यूपी के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद परिपक्व राजनेता बनकर सामने आए। उन्होंने दोनों को शांत करने का सधा प्रयास किया। सपा सांसद कृष्णा पटेल और बबेरू विधायक विशंभर सिंह यादव आदि ने भाजपाई माननीयों की जुबानी किंतु भोंड़ी ढिसुम-ढिसुम का खूब लुत्फ लिया।

बैठक की आड़ में गुम हुई कमीशनखोरी पर टिकी रार की बुनियाद, शासन के हवाले किया मामला

25 की शाम को ही बैठक को लेकर विवाद खड़ा हो गया। करिश्माई माननीय ने कमिश्नर से मुलाकात कर सवाल खड़े किए। समर्थक सदस्यों से कोई बजट पास न होने की शिकायत कराकर जांच पर जोर दिया। इसकी भनक पाकर प्रथम नागरिक भी समर्थक सदस्यों के साथ कमिश्नर से मिले। बैठक में बजट समेत पारित प्रस्तावों की जानकारी दी। कमिश्नर ने मुख्य विकास अधिकारी और अपर मुख्य अधिकारी से बैठक के बाबत अलग-अलग रिपोर्ट तलब की। दोनों रिपोर्टें विरोधाभासी होने से कमिश्नर ने बैठक के प्रस्तावों पर रोक लगाते हुए पूरा विवरण शासन को भेज दिया है।

सीएम से मुलाकात के बाद देखते बन रही चेहरे की लाली, भूपेंद्र चौधरी-राजभर से सदस्यों संग मुलाकात

बैठक निषेध घोषित होने को करिश्माई माननीय खेमे ने अपनी जीत और प्रथम नागरिक खेमे की शिकस्त के रूप में प्रचारित किया। दौलती घोड़े एक ही दिशा में सरपट दौड़ते नजर आए। लेकिन, पिछले दो दिनों में प्रथम नागरिक की लखनऊवा गतिविधियों से करिश्माई खेमे में हलचल है। मुख्यमंत्री योगी से प्रथम नागरिक की मुलाकात के निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। बेशक, यह शिष्टाचार मुलाकात ही होगी। लेकिन यह कोई रहस्य नहीं कि ऐसे शिष्टाचार के दौरान ही वह सब कहा बताया जाता है, जो बताना जरूरी हो जाता है। वास्तव में क्या हुआ, पता नहीं। लेकिन सीएम से मुलाकात के बाद प्रथम नागरिक का आत्मविश्वास देखते बनता है। प्रथम नागरिक ने 20 सदस्यों के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर से भी मुलाकात की है।

दौलती घोड़ों से चौकन्ना प्रथम नागरिक, चली हलफनामों की गुगली, माननीय के खेल कौशल पर नजर

वैसे कर, बल और छल के मोर्चे पर प्रथम नागरिक को करिश्माई माननीय का पासंग भी नहीं माना जाता। लेकिन मौजूदा वक्त में बहुमत से कहीं ज्यादा सदस्यों के बल की बदौलत प्रथम नागरिक मोर्चे पर डटे हैं। इस 'बल' को ध्वस्त करने के लिए दौलती घोड़ों ने सदस्यों की ओर भी रुख किया है। लेकिन दौलती घोड़ों की आहट मात्र से चौकन्ना प्रथम नागरिक ने पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को 18 जिला पंचायत सदस्यों से शपथ पत्र दिलाकर गुगली चल दी है। देखना होगा, करिश्माई माननीय इस गुगली को कैसे खेलते हैं।

20 में इन 18 सदस्यों ने प्रमुख सचिव को सौंपे एफिडेविट, शेष 2 कहां

25 जनवरी की बैठक को नियम सम्मत बताते हुए जिन जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायती राज विभाग के प्रमुख सचिव को शपथ पत्र सौंपे हैं, उनमें वार्ड 1 के राजाराम विश्वकर्मा, 2 की रजनी यादव, 4 के इंद्रजीत यादव, 5 के दीवान सिंह तोमर, 9 की गायत्री सिंह, 10 की सीता सिंह, 12 की असरफुल निसां, 13 की प्रेमा निषाद, 14 की रेखा सिंह, 16 के संतराम सिंह, 18 की राजरानी, 22 के मयंक द्विवेदी, 24 की सुमन लता पटेल, 25 की राजकुमारी पटेल, 26 की मीराबाई पटेल, 27 के चंद्रशेखर यादव, 28 के कमलेश साहू और वार्ड 29 के अब्दुल रईस शामिल हैं। प्रथम नागरिक समर्थक सदस्यों में वार्ड 3 की मंजू देवी और वार्ड 17 की असरफुल अमीन भी गिनी जाती हैं। लेकिन शपथ पत्र देने वाले सदस्यों में उनके शुमार न होने से पूछा जा रहा है, कहीं ऐसा तो नहीं कि दौलती घोड़े दोनों को ले उड़े हैं? हालांकि, प्रथम नागरिक खेमा दोनों को अपने के साथ चट्टान की तरह अडिग बता रहा है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story