TRENDING TAGS :
Banda News: DM की हिदायत, UP पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में ड्यूटी के दिशा निर्देशों का अध्ययन करें अधिकारी
Banda News: कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक के दौरान SP अंकुर अग्रवाल बोले- परीक्षा से एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं चेक करना सुनिश्चित करें सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट।
Banda News: जिलाधिकारी IAS दुर्गाशक्ति नागपाल ने 17-18 फरवरी को नागरिक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापकों, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा- परीक्षा के सकुशल आयोजन के लिए सभी अधिकारी ड्यूटी संबंधी दिशा-निर्देशों को भली-भांति अध्ययन सुनिश्चित करें।
परीक्षा केंद्रों में चौकस हों सभी व्यवस्थाएं
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक करते हुए दुर्गाशक्ति नागपाल ने केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केंद्रों में फर्नीचर, प्रकाश, पेयजल, साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा- केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन जमा कराने के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाए।
पेन, पहचान-पत्र और एडमिट कार्ड ही ले जा सकेंगे परीक्षार्थी
उन्होंने कहा- कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन व इलेक्ट्रानिक सामग्री लेकर अंदर नहीं जाएगा। परीक्षार्थी मात्र पेन, पहचान-पत्र एवं एडमिट कार्ड ही ले जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में होगी। पूर्वाह्न 10 से 12 एवं अपराह्न 03 से 05 बजे तक। परीक्षा केंद्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
परीक्षार्थियों को मिलते-जुलते नाम वाले केंद्रों का अध्ययन जरूरी
IAS दुर्गाशक्ति ने सभी 11 परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को सिटिंग प्लान और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंन परीक्षार्थियों को मिलते जुलते नाम वाले परीक्षा केंद्रों का अध्ययन करने की सलाह दी है। उन्होंने स्पष्ट किया- आदर्श इंटर कालेज बिसंडा, ओरन रोड पर है। जिला मुख्यालय से दूरी लगभग 35 किमी है। जबकि मिलते जुलते नाम वाला आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा, जिला मुख्यालय में है। इसी प्रकार गुलशन फातमा परीक्षा केंद्र, सादी मदनपुर (चिल्ला) मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर है। तथा फातमा गर्ल्स इंटर कालेज मुख्यालय के खुटला में स्थित है।
परीक्षा केंद्रों के आसपास नहीं जुटनी चाहिए भीड़: SP
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा- सभी कर्मचारी परिचय पत्र के साथ परीक्षा ड्यूटी करेंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र के परीक्षा केद्रों का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं चेक करना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्र के आस-पास अनावश्यक भीड़ न जुटने पाए। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाए। उन्होंने परीक्षा के दौरान तैयार किए जाने वाले प्रारूपों की जानकारी भी दी।
केंद्र व्यवस्थापक और प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस व उप जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर तिवारी, सभी केंद्र व्यवस्थापक और जिला विद्यालय निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।