×

Banda News: समाधान दिवस में आकर्षण रहा DM के सुनने और संतुष्ट करने के अंदाज, मुस्कराते लौटे फरियादी

Banda News: ग्राम पंचायत खरहिया में सचिव के न आने की शिकायत पर डीएम श्रीमती रीभा ने बीडीओ को गांवों में सचिवों की उपस्थिति और उनके कार्यों की समीक्षा के लिए निर्देशित किया। अतरहट गांव की एक महिला ने खेत के लिए रास्ता दिलाने की गुजारिश की।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 1 Feb 2025 8:37 PM IST
Banda News
X

Banda News ( Pic- Social Media )

Banda News: डीएम जे. रीभा शनिवार को पैलानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजन के दौरान फरियादियों से सीधे मुखातिब हुईं। उन्होंने न केवल सुना, बल्कि जिस तरह संतुष्ट किया उससे फरियादियों के चेहरों पर मुस्कान तैर गई। सिंधन कला के एक व्यक्ति ने गांव में रास्ते की मांग की। डीएम श्रीमती रीभा ने बीडीओ जसपुरा को ब्लाक निधि से रास्ता बनाने के निर्देश दिए। बोलीं, खपटिहा कला मार्ग का प्रस्ताव भी पेश करें। तारातांबर गांव के शख्स ने सिंचाई के लिए नलकूप की फरियाद की। डीएम ने स्थलीय निरीक्षण का निर्देश दिया। आलोना में भूमि विवाद पर राजस्व-पुलिस टीम भेजकर विवाद निस्तारित कराने के निर्देश दिए।

गांवों में सचिवों की उपस्थिति और कार्यों की समीक्षा की हिदायत, पात्रों को मिले आवास शौचालय का लाभ

ग्राम पंचायत खरहिया में सचिव के न आने की शिकायत पर डीएम श्रीमती रीभा ने बीडीओ को गांवों में सचिवों की उपस्थिति और उनके कार्यों की समीक्षा के लिए निर्देशित किया। अतरहट गांव की एक महिला ने खेत के लिए रास्ता दिलाने की गुजारिश की। डीएम ने अधिकारियों को आपसी सहमति से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवास और शौचालय प्रकरणों पर कहा, हर पात्र को दोनों योजनाओं का लाभ दिया जाए।

शेष शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को चेताया, बर्दाश्त नहीं होगी जरा भी शिथिलता

समाधान दिवस में विद्युत विभाग के 12, राजस्व के 28, पुलिस 11, विकास के 18, आपूर्ति के 18 और अन्य विभागों के 17 समेत 104 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए।13 का मौके पर निस्तारण हुआ। डीएम श्रीमती रीभा ने अधिकारियों को शेष शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। चेताया, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने भूमि विवाद प्रकरणों में आज ही पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमें बनाने और तिथि निर्धारित कर मौके पर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अंकुर अग्रवाल समेत एसडीएम, डीएफओ, तहसीलदार आदि अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।

तहसील के पटल भी जांचे, दी जरूरी हिदायतें, परिसर में पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण का किया शुभारंभ

डीएम श्रीमती रीभा ने पैलानी तहसील के विभिन्न पटलों पर भी गौर फ़रमाया। नजारत अनुभाग, संग्रह अधिष्ठान, आपूर्ति कार्यालय, भू राजस्व वसूली कक्ष, अभिलेखागार और खसरा खतौनी वितरण केंद्र आदि का जायजा लेते हुए कर्मचारियों से बात की। जानकारी ली। दैवीय आपदा व कृषक दुर्घटना प्रकरण रजिस्टर देखते लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। दस बड़े बकायेदारों समेत वसूली की जानकारी ली और अमीनों से लक्ष्य के अनुरूप वसूली कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तहसील परिसर में पार्क की बाउंड्रीवाल निर्माण का शुभारम्भ भी किया।

काना खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का भी लिया जायजा, आशा और एएनएम से जानकारी लेकर दिए निर्देश

इससे पहले डीएम श्रीमती रीभा ने जसपुरा ब्लाक के काना खेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। आशा और एएनएम से गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के बीएचएनडी दिवस में जांच एवं टीका लगाने संबंधी जानकारी ली। बोलीं, सभी आशाएं अपने-अपने गांवों की गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर नियमित रूप से सभी आवश्यक जांचें तथा बच्चों का वजन एवं टीका का काम पूरा करें। हाईरिस्क एवं सभी गर्भवती महिलाओं की जांच व अन्य विवरण रजिस्टर में दर्ज करें। आयरन व अन्य आवश्यक दवाएं समय से उपलब्ध कराई जाएं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story