×

Banda News: DM जे. रीभा के तेवरों से पसीना-पसीना हुए अफसर, समाधान दिवस में देर से पहुंचने पर 'नो एंट्री' की मार के साथ मिली फटकार

Banda News: संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने नवागंतुक डीएम रीभा, CDO वेदप्रकाश मौर्य को लेकर निर्धारित समय से थोड़ा पहले जा धमकीं। आयोजकों को छोड़िए, शायद CDO मौर्या को भी नई DM के इस अंदाज का अंदाजा नहीं था

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 20 Jan 2025 9:19 PM IST
Banda News
X

Banda News ( Pic- Social Media )

Banda News: नई DM जे. रीभा ने अपने पहले कामकाजी दिन सोमवार को नायाब कार्यशैली का मुजाहिरा पेश किया। अवसर अतर्रा में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस बना। श्रीमती रीभा ने कड़क और आत्मीय अंदाज का ऐसा मिश्रण पेश किया कि लोग सराहते दिखे। एक ओर रीभा ने लेट लतीफी के आदी अफसरों को नो एंट्री की सजा देकर वाहवाही बटोरी, तो दूसरी ओर फरियादियों को सुनने और सुनकर ऐक्शन की मुद्रा अख्तियार कर लोगों की जुबां में जा चढ़ीं। इस दौरान अफसर गर्म टोप उतार पसीना पोंछते नजर आए। तकरीबन दो दर्जन अधिकारियों का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

निर्धारित समय से पहले पहुंची DM, साथ गए CDO भी दिखे भौचक्का

संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने नवागंतुक डीएम रीभा, CDO वेदप्रकाश मौर्य को लेकर निर्धारित समय से थोड़ा पहले जा धमकीं। आयोजकों को छोड़िए, शायद CDO मौर्या को भी नई DM के इस अंदाज का अंदाजा नहीं था और यही वजह रही कि वह शुरू से अंत तक हक्का-बक्का दिखे। चिरपरिचित रवैए के तहत समाधान दिवस शुरू होने के आमद दर्ज कराने की आदी अधिकरियों की शामत आ गई। सभी को नो एंट्री की सजा का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद एंट्री मिलने पर तीखे सवालों की बौछार हुई। लगभग दो दर्जन अधिकारियों का वेतन रोककर स्पष्टीकरण मांगा है। सभी को रवैया सुधारने को चेताया है।

फरियादियों को सुनते वक्त आत्मीयता जताने में रीभा ने नहीं की कंजूसी

रीभा ने फरियादियों को सुनते वक्त आत्मीयता जताने में कोई कंजूसी नहीं की, बल्कि सुनकर निदान के फरमान सुनाकर फरियादियों की आशीष भी बटोरी। राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों से संबंधित कुल 61 शिकायतें सामने आईं। मौके पर निस्तारण चार शिकायतों का हुआ, लेकिन शेष पर संबंधित अधिकारियों को चौकस करने में कोई कोताही नहीं हुई।

अतर्रा तहसील भी जांची, रेकार्ड चेक कर पटल सहायकों से हुईं मुखातिब

समाधान दिवस के बाद DM रीभा ने अतर्रा तहसील का निरीक्षण किया। पटल सहायकों से सीधे मुखातिब हुईं। रजिस्टर चेक किए। अभिलेख दुरुस्त करने की हिदायत दी। राजस्व विवाद मौके पर जाकर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, सभी आदेशों की समयबद्ध कम्प्यूटर फीडिंग सुनिश्चित की जाए। इस दौरान तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story