TRENDING TAGS :
Banda News: वृक्ष कबहुं नहिं फल भखै.. कुछ इसी भाव से DM ने तय की वृक्षारोपण की गाइडलाइन
Banda News: गंगा और वृक्षारोपण समिति बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जिले में तकरीबन 65 लाख वृक्ष लगाने और उनकी ठोस परवरिश सुनिश्चित करने की मुकम्मल तैयारी की जाए।
Banda DM J Ribha (photo: social media )
Banda News: "वृक्ष कबहुं नहिं फल भखै, नदी न संचय नीर.." यह पंक्ति जेहन में थी या नहीं, लेकिन मंगलवार को जिलाधिकारी जे. रिभा ने कुछ इसी भाव से वृक्षारोपण अभियान की गाइडलाइन बताई। गंगा और वृक्षारोपण समिति बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जिले में तकरीबन 65 लाख वृक्ष लगाने और उनकी ठोस परवरिश सुनिश्चित करने की मुकम्मल तैयारी की जाए। फलदार वृक्ष लगाने को वरीयता दी जाए। गढ्ढे तैयार करने में तेजी लाई जाए।
DFO उपलब्ध कराएंगे करीब 65 लाख पौधे, उद्यान विभाग को फलदार पौध का जिम्मा
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती रिभा ने जिला वन अधिकारी को मांग के अनुरूप पौधों की उपलब्धता के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, पीएचसी सीएच और स्कूलों में वृक्षारोपण के साथ 'ग्रीन चौपाल' भी बनाएं। केन नदी के किनारे चिन्हित स्थानों में वृहद वृक्षारोपण कराएं। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी को फलदार वृक्षों की पौध उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।
सभी विभागों को वृक्षारोपण के बाबत जरूरी हिदायत, नवागंतुक CDO एके पांडेय रहे मौजूद
जिलाधिकारी श्रीमती रिभा ने परिवहन, रेलवे, निकायों, तहसीलों, ब्लाकों और इंजीनियरिंग आदि विभागों को दो प्रकार के वृक्ष लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, इनमें फलदार और अन्य वृक्ष शुमार हैं। फलदार वृक्ष लगाने को वरीयता दी जाए। बैठक में नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडेय समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge