TRENDING TAGS :
Banda News. सिमौनी धाम पहुंचे DM, मेले और भंडारे की तैयारियों का लिया जायजा
Banda News: बांदा शहर के सिंहवाहिनी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के बुधवार को समापन पर गीता का सार परोसा गया। चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर के प्रमुख महंत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा, 'विषाद से प्रसाद की यात्रा गीता है।'
Banda News: हठयोगी मौनी बाबा की अनुपस्थिति में पहली बार सिमौनी धाम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय मेले और विशाल भंडारे की तैयारियों का बुधवार को जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने सिलसिलेवार जायजा लिया। लाव लश्कर के साथ सिमौनी धाम पहुंचे प्रताप ने सेवादारों और कर्ताधर्ताओं से बातचीत की। बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा और यातायात आदि व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा, 15-17 दिसंबर को मेले के दौरान भंडारा में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। ठंड से बचाव के उपाय भी सुनिश्चित किए जाएं।
सभी विभाग मेले में स्टाल लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं से वाकिफ कराएं। योजनाओं के लाभ बताएं। मेला के दौरान यातायात व्यवस्था का खाका तैयार किया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य और बबेरू उप जिलाधिकारी नमन मेहता आदि अधिकारियों समेत भाजपा नेता आनंदस्वरुप द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
गीता जयंती महोत्सव के समापन पर बुधवार को वक्ताओं ने परोसा 'सार'
बांदा शहर के सिंहवाहिनी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के बुधवार को समापन पर गीता का सार परोसा गया। चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर के प्रमुख महंत मदन गोपाल दास महाराज ने कहा, 'विषाद से प्रसाद की यात्रा गीता है।' आचार्य तुलसी महराज ने कहा, 'भीतर की मूर्ति जगा पाएं तो वाह्य पूजन की जरूरत नहीं है।'जालौन के रामबिहारी रामायणी ने कहा, 'मनुष्य को कुरुक्षेत्र में रहते धर्मक्षेत्र में निवास करना चाहिए।' रूरा के देवीप्रसाद ने कहा, 'गीता संसार से मुक्ति का जरिया है।' गयाप्रसाद त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया। हरिशरण मिश्रा, आलोक शुक्ला, रामकिशोर, अनुराग शुक्ल, प्रयाग दत्त द्विवेदी, प्रद्युम्न दुबे लालू, उमेश विश्वकर्मा और शशिकांत तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संचालन यज्ञेश ने किया।