TRENDING TAGS :
Banda News: बांदा DM जे रीभा की दहाड़, नहीं होगा नदियों से खिलवाड़, चेताया- सुधरो बालू खननकर्ताओं
Banda News: डीएम रीभा ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। सांड़ी खनन खंड में 12 वाहन ओवर लोड और टेम्पर्ड नम्बर प्लेट के मिले। इस पर डीएम रीभा की त्योरियां चढ़ गईं।
Banda News
Banda News: जिलाधिकारी जे. रीभा ने शनिवार को अचानक सांड़ी और खपटिहा कला खदानों पर अचानक धावा बोला। हड़कंप मच गया। फिर, जो तेवर दिखाए, उससे मानो सभी की घिग्घी बंध गई। दो-टूक बोलीं, नदियों से खिलवाड़ की इजाजत किसी को नहीं है। निर्धारित पट्टे से बाहर खनन करने वालों को खामियाजा भुगतने की तैयारी करनी चाहिए।
बालू खदानों में मिले गड़बड़ वाहनों को लेकर बिफरीं रीभा, चौकी इंचार्ज को तलब कर बोलीं- RTO से कराओ चालान
डीएम रीभा ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। सांड़ी खनन खंड में 12 वाहन ओवर लोड और टेम्पर्ड नम्बर प्लेट के मिले। इस पर डीएम रीभा की त्योरियां चढ़ गईं। खपटिहा कला खनन खंड में भी कमोवेश यही नजारा देख उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार किया। खपटिहा कला चौकी इंचार्ज को तलब किया। खासी क्लास लगाई। बोलीं- सम्भागीय परिवहन अधिकारी के जरिए सभी वाहनों का चालान सुनिश्चित कराओ। संभागीय परिवहन अधिकारी के भी पेंच कसे। दोनों खंडों में खनन की विस्तृत जांच के लिए टीमें गठित करने में भी कोई देर नहीं की। तहसीलदार पैलानी और खनन अधिकारी को सांड़ी एवं नायब तहसीलदार जसपुरा व खनन निरीक्षक को खपटिहा कला खनन क्षेत्र के परीक्षण का जिम्मा सौंपा है।
सिंधन कला में जांची गौशाला, पशु चिकित्सा अधिकारियों को कसे पेंच
इससे पहले डीएम रीभा ने पैलानी तहसील के सिंधन कला गांव स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। केयरटेकर को जरूरी निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग अधिकारियों की आंखों में आंखें डाली और हिदायतों का इजहार किया। बोलीं- समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।