×

Banda News: सड़क हादसे में घायल की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, शव रख कर लगाया जा

Banda News: दयाराम और राजू पर मारपीट करने और छह हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए अतर्रा में शव रखकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जाम से लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 13 Nov 2024 9:43 PM IST
Banda News (Pic- News Track)
X

 Banda News (Pic- News Track)

Banda News: ग्यारह दिन पहले दो नवंबर को सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के खुरहंड आवास से दिवारी नृत्य का प्रदर्शन कर पैदल अपने गांव नगनेधी जा रहे दयाराम और राजू बाइक की टक्कर से घायल हुए थे। बाइक सवार गुमाई निवासी रामकिशोर उर्फ छोटा और उसका साथी रोहित भी जख्मी हुए थे। उपचार के दौरान रामकिशोर की मौत होने पर बुधवार को परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

दयाराम और राजू पर मारपीट करने और छह हजार रुपए छीनने का आरोप लगाते हुए अतर्रा में शव रखकर नेशनल हाइवे जाम कर दिया। जाम से लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा। CO अतर्रा प्रवीण यादव को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक के पिता की तहरीर पर अतर्रा थाने में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद परिजन हाइवे से टस से मस हुए। शव हटाया। करीब तीन घंटे बाद आवागमन सुचारु हुआ।

CO प्रवीण की कड़ी मशक्कत के बाद खुला जाम, तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा

तहरीर के आधार पर दयाराम और राजू के खिलाफ धारा 126(2), 115(2), 352, 309(6) और 105 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि सड़क दुर्घटना में दयाराम का पैर और राजू की पसलियां टूटने से दोनों इलाज कराने को मजबूर हैं। अतर्रा CO यादव ने बताया, शव रखकर जाम लगाना गलत है। दोनों ओर से FIR दर्ज है। विवेचना अनुसार न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story