Banda News: साइकिल-बाइक की टक्कर में किसान और दो नौजवानों की मौत, गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ हादसा

Banda News: साइकिल से खेत जा रहे किसान को बाइक की टक्कर ने औंधा कर दिया। चंद कदम आगे जाकर बाइक सवार दोनों लोग भी औंधे हो गए। तीनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लाया गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 2 Nov 2024 5:02 PM GMT
Farmer and two others killed in bicycle-bike collision Young men died, accident happened in Girwan police station area
X

साइकिल-बाइक की टक्कर में किसान और दो नौजवानों की मौत, गिरवां थाना क्षेत्र में हुआ हादसा: Photo- Social Media

Banda News: गिरवां थाना क्षेत्र में साइकिल से खेत जा रहे किसान को बाइक की टक्कर ने औंधा कर दिया। चंद कदम आगे जाकर बाइक सवार दोनों लोग भी औंधे हो गए। तीनों को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टरों ने किसान और एक बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को कानपुर रेफर किया। लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। मौतों को लेकर बांदा से छतरपुर तक परिवारों में कोहराम मचा है।

दो ने मौके पर दम तोड़ा, एक ने कानपुर के रास्ते त्यागे प्राण

मुरवा गांव का किसान बाले पुत्र मोहन (55) बीती रात साइकिल से खेत जा रहा था। सामने से आई बाइक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से बाले साइकिल से उछलकर एक ओर लुढ़क गया। बाइक सवारों ने आगे बढ़ने की कोशिश की, पर सफल नहीं हुए।

बाइक अनियंत्रित हो गई। चालक और पीछे बैठा शख्स जख्मी हो गए। राहगीरों की सूचना पर तीनों को दुर्गावती मेडिकल कालेज लाया गया। डाक्टरों ने किसान बाले और छतरपुर जिले के रामपुर निवासी शिवगोपाल (27) को मृत घोषित कर दिया। शिवगोपाल के मौसिया रतनलाल (28) को कानपुर रेफर किया। रतन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

अन्य घटना में घर जाते वक्त अधेड़ को अज्ञात वाहन ने लीला

सड़क हादसे की अन्य घटनाओं में भी बांदा शहर का क्योंटरा मोहाल निवासी अधेड़ कल्लू निषाद घर जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मारा गया। राहगीरों ने घरवालों को हादसे से अवगत कराया। हाय तौबा मच गई। पुलिस आई। छानबीन की। पंचनामा भरा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story