TRENDING TAGS :
Banda News: लघु सिंचाई विभाग ने कुएं बनाने के बहाने किया खेला, कमिश्नर से महोबा के किसानों की टीएसी जांच की मांग
Banda Latest News: ठेकेदार से कमीशन की रकम लेते जेई के कथित वायरल वीडीओ की जांच के बीच लघु सिंचाई विभाग अब तीन कुओं का निर्माण कराए बिना ही करीब 25 लाख रुपए के भुगतान को लेकर सुर्खियों में है।
Banda News in Hindi: नवागंतुक चित्रकूटधाम कमिश्नर अजीत कुमार की तेजतर्रार छवि से उत्साहित महोबा के किसानों ने लघु सिंचाई विभाग के कारनामे की शिकायत भेजकर टीएसी जांच की मांग की है। बिना बने कुओं को बनाना बताकर लाखों रुपए के फर्जी भुगतान का लगाते हुए फसल सूखने से मुआवजे की मांग भी बुलंद हुई है। किसानों ने एक्सईएन राजकुमार शुक्ला की औरय्या और कानपुर समेत महोबा में अंजाम दी गईं कथित भ्रष्ट करतूतों का भी खुलासा किया है।
अधूरे कुओं का निकाला पूरा भुगतान, ठेकेदार-इजीनियरों में कमीशन विवाद से नहीं हुआ काम
ठेकेदार से कमीशन की रकम लेते जेई के कथित वायरल वीडीओ की जांच के बीच लघु सिंचाई विभाग अब तीन कुओं का निर्माण कराए बिना ही करीब 25 लाख रुपए के भुगतान को लेकर सुर्खियों में है। किसानों ने मंडल स्तर पर गठित टीएसी से जांच की मांग की है। समय पर कुएं न बनने से फसल सूखने का मुआवजा भी मांगा है। महोबा जिले के जैतपुर विकास खंड अंतर्गत रामूपूरा गांव की जग्गनबाई पत्नी लालता प्रसाद , हरवंश पुत्र मातादीन और गुड्डी पत्नी ख्यालीराम ने बताया, 2022-23 में कुओं का निर्माण स्वीकृत हुआ था। साल भर बाद काम शुरू हुआ और सप्ताह भर में बंद हो गया। किसान ठेकेदार और अभियंताओं में कमीशन के विवाद को इसकी वजह मानते हैं।
किसानों ने पानी के अभाव में फसलें सूखने की पीड़ा बयां कर मुआवजा भी मांगा
रामूपूरा के किसान हरवंश कहते हैं, 2023 में कुआं बनकर तैयार होना था। अभी तक अधूरा पड़ा है। जिस किसान के ट्यूबल से पानी लेते थे, उसने भी पानी देना बंद कर दिया। नतीजतन बीते साल सिंचाई न कर पाने से चना, मटर, गेहूं की फसल सूख गई। करीब तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इस साल 40 हजार रुपए खर्च कर पाइप लाइन पानी लाकर फसल बोई है।
समाधान दिवस में कुआं निर्माण की फरियाद का महोबा DM ने नहीं लिया कोई संज्ञान
किसान ख्यालीराम ने बताया, कुआं निर्माण शीघ्र पूराने की लिखित मांग समाधान दिवस में महोबा डीएम से की थी। कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रत्येक कुएं का 8 लाख रुपए भुगतान हो गया है। किसानों ने कमिश्नर को शिकायती पत्र भेजकर मंडल स्तर पर गठित टीएसी से जांच कराने, दोषी अभियंताओं पर कार्यवाही करने और फसल नुकसान के मुआवजे की मांग की है। उधर, एक्सईएन शुक्ला ने कहा, रामूपुरा में अधूरे पड़े कुओं की जानकारी नहीं है। सोमवार को अभिलेख देखने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है।