×

Banda News: शराब को पैसे देने से बेटों के इन्कार पर पिता ने खुद को गोली से उड़ाया, हर पहलू जांच रही पुलिस

Banda News: शराब के लिए पैसे देने से बेटों के साफ इन्कार को नशेड़ी पिता ने दिल में ले लिया। खेतों की ओर गया और तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 2 Nov 2024 4:01 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News. पिता ने बेटों से शराब पीने को पैसे मांगे। बेटों ने मना किया तो आरज़ू मिन्नतें की। लेकिन शराब के लिए पैसे देने से बेटों के साफ इन्कार को नशेड़ी पिता ने दिल में ले लिया। खेतों की ओर गया और तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्गावती मेडिकल कालेज भेजा है।

चिल्ला थाने बिछवाही गांव में शनिवार की सुबह घटा वाकया

चिल्ला थाने के बिछवाही गांव में शनिवार को सबेरे वाकया सामने आया। शराब के लती नंदलाल सिंह (52) ने बेटों विशाल और बलदेव से शराब पीने को पैसे मांगे। बेटों ने कहा, और कुछ खाना-पीना हो तो बताओ। वे खुद लेकर आते हैं। लेकिन शराब के लिए पैसे न देंगे। नंदलाल आरज़ू मिन्नतों पर उतर आया। रोया, गिड़गिड़ाया। लेकिन बेटों ने साफ मना कर दिया। इस पर नंदलाल नाराज हुआ। भला बुरा कहा और खेतों की ओर निकल गया। कुछ ही देर में फायर की आवाज आई। लोग आवाज की ओर दौड़े। नंदलाल का खून लथपथ शव पड़ा था। पास में तमंचा भी पड़ा होने से साफ हुआ कि नंदलाल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

फारेंसिक टीम संग पहुंची पुलिस, जांच में खुलेगा तमंचे की आमद का राज

फॉरेंसिक टीम के साथ थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव प्रताप सिंह ने बताया, नंदलाल के बेटों विशाल और बलदेव ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी। आत्महत्या का मामला लगता है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि नंदलाल के पास तमंचा कहां से आया। किसी निष्कर्ष से पहले पुलिस सभी संभावनाओं को खंगालना चाहती है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story