TRENDING TAGS :
Banda News: नदियों को खोखला करने की मनमानी पर सवा करोड़ का जुर्माना, DM की कराई जांचमाप में अवैध खनन का खुलासा
Banda News: DM प्रताप के निर्देश पर संयुक्त टीम ने पिछले दो दिनों में चार बालू खदानों की जांचमाप को और हर जगह अवैध खनन और परिवहन की तस्दीक हुई।
Banda News. उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नदियों को खोखला कर बालू मोरम का किस कदर अवैध खनन और परिवहन हो रहा है, उसकी एक और बानगी DM नगेंद्र प्रताप के निर्देश पर खदानों की जांचमाप में सामने आई है। राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त जांच में 9930 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन होना पाया गया है।संबंधित पट्टाधारकों को करीब सवा करोड़ रुपए के जुर्माने की नोटिसें दी गई है। लेकिन, यह सवाल अभी भी निरुत्तर है कि अवैध खनन और परिवहन पर लगाम लगाने की तमाम प्रशासनिक कवायदें निरर्थक क्यों सिद्ध हो रही हैं?अगर जुर्माना भर कारगर होता तो शायद बार-बार जुर्माने की नौबत न आती! प्रशासन को रंगे हाथ अवैध खननकर्ताओं को दबोचने और ठोस दंडात्मक कार्रवाई के भी कुछेक नमूने पेश करने चाहिए।
गंछा और बेंदा खादर खदानों में सामने आया 5815 घन मीटर का अवैध खनन और परिवहन
DM प्रताप के निर्देश पर संयुक्त टीम ने पिछले दो दिनों में चार बालू खदानों की जांचमाप को और हर जगह अवैध खनन और परिवहन की तस्दीक हुई। बांदा सदर तहसील के गंजा में उन्नाव निवासी बालू पट्टाधारक मेसर्स ओम ट्रेडर्स प्रो राजेन्द्र प्रसाद तिवारी को स्वीकृत गाटा संख्या 1971/1 रकबा 24.71 एकड़ में 3503 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन पाए जाने पर 31,52,700 रुपए जुर्माने की नोटिस दी गई है। बांदा सदर तहसील के ही बेंदा खादर में गाटा संख्या 2/4, 2/23, 2/24 2/28 (खंड 3) रकबा 21 हेक्टेयर में 2310 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन पर बालू पट्टाधारक लखनऊ निवासी मेसर्स पहलवान ट्रेडर्स प्रो. कैलाश यादव को 54,64,800 रुपए जुर्माने का नोटिस दिया गया है।
मड़ौली खुर्द और खपटिहा कला खदानों में 4111 घन मीटर का अवैध खनन व परिवहन कारनामा
पैलानी तहसील के मड़ौली खुर्द में गाटा संख्या 58, 107, 108, 109, 110, 111 और 114 के रकबा 7.053 में 1651.50 और रकबे के बाहर 1363.50 घन मीटर अवैध खनन परिवहन मिलने से पट्टाधारक मेसर्स प्रज्ञाविजन बिजनेस प्रा.लि. निदेशक वाराणसी निवासी यदुवंशी विकास सिंह पुत्र अशोक पर 27,13,500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। पैलानी तहसील के ही खपटिहा कला में गाटा संख्या 62 व 63/1 के 42.00 एकड़ में 1101.50 घन मीटर अवैध खनन और परिवहन के लिए बालू पट्टाधारक नोएडा, गौतमबुद्ध नगर निवासी शुद्धतम इंटरप्राइजेज प्रो. मनोज मिश्रा पुत्र सतीश पर 9,91,350 रुपए का जुर्माना ठोका गया है।