TRENDING TAGS :
Banda News: धू-धू कर जली जनरल मर्चेंट की दुकान, 26 लाख का सामान स्वाहा, आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को लगे चार घंटे
Banda News: फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने रात करीब दो बजे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक करीब 26 लाख का सामन आग में स्वाहा हो गया।
China News: (फोटो: सोशल मीडिया )
Banda News: बांदा शहर अतर्रा चुंगी इलाके में मंगलवार की देर रात जनरल मर्चेंट की दुकान में आग लग गई। लाखों का सामान स्वाहा हो गया। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नहीं हुआ है। कोई शार्ट सर्किट तो कोई आतिशबाजी की चिनगारी को अग्निकांड की वजह बता रहा है।
ऊंची उठती आग लपटों से दुकान को घिरा देख मालिक के उड़े होश
अतर्रा चुंगी में तिंदवारा गांव निवासी अशोक कुमार गुप्ता की जनरल मर्चेंट की दुकान है। प्रतिदिन की तरह दुकानदार अशोक मंगलवार की रात पौने 10 बजे दुकान बंद करके गांव चले गए थे। रात में पड़ोसियों ने उन्हें फोन से दुकान में आग लगने की सूचना दी। सूचना पाकर वह दुकान में पहुंचे तो मंजर देख होश उड़ गए। ऊंची उठती आग की लपटें पूरी दुकान को चपेट में लिए थीं।
आतिशबाजी की चिनगारी से अग्निकांड का अनुमान
इसी बीच अतर्रा चुंगी पुलिस चौकी के एसआई संतलाल ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने रात करीब दो बजे आग पर काबू पाया। दुकानदार ने कहा, किस कारण आग लगी, बता नहीं सकते। करीब 26 लाख का सामन आग में स्वाहा हो गया है। चर्चा है कि रात में हुई आतिशबाजी की चिनगारी आग लगने का सबब बनी है।