×

Banda News: विवाह को मोहताज लोगों को ठगने में मशगूल दो युवतियों समेत चार को पुलिस ने दबोचा

Banda News: मुखबिर की सूचना पर आनंद की पुलिस टीम ने महोखर चौराहे से दो युवतियों समेत चार संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में चारों ने ठगी की करतूतें बयां की। ठगों ने खुलासा किया कि उनके शिकार वे होते थे जिनकी शादी नहीं हुई।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 23 Dec 2024 4:18 PM IST
Banda News ( Photo- Newstrack)
X

Banda News ( Photo- Newstrack)

Banda News: अपरिहार्य कारणों से विवाह के मोहताज लोगों को सुनियोजित ढंग से ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के चार सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दबोचे गए ठगों में कानपुर और जालौन की दो युवतियां भी शामिल हैं। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चारों ठगों को जेल भेजा है।

जमालपुर निवासी पीड़ित शंकर उपाध्याय की तहरीर पर ऐक्टिव हुई कोतवाली देहात पुलिस

कोतवाली देहात पुलिस को जमालपुर गांव निवासी शंकर उपाध्याय ने तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी कराने की आड़ में उसे ठगा जा रहा है। अभियोग पंजीकृत कर SO आनंद कुमार ऐक्टिव हो गए। SI दीपक कुमार, HC जावेद अली और कांस्टेबल मंजीत व अवंतिका ठगों को तलाशना शुरू किया। मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया।

विवाह कराने के लिए रकम ऐंठने के बाद दुल्हनों के जरिए चूना लगाता था गिरोह

ASP शिवराज ने बताया, मुखबिर की सूचना पर आनंद की पुलिस टीम ने महोखर चौराहे से दो युवतियों समेत चार संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में चारों ने ठगी की करतूतें बयां की। ठगों ने खुलासा किया कि उनके शिकार वे होते थे जिनकी शादी नहीं हुई। ऐसे लोगों से संपर्क कर विवाह कराने का लभ्भा देते थे। बदले में मोटी रकम ऐंठते थे। गिरोह की महिला सदस्य से विवाह कराकर विदाई करते थे। महिला सदस्य दुल्हन बन कुछ दिन ठहरने के बाद घर से जेवरात, नकदी और कीमती सामान पर हाथ साफ करने के बाद रफूचक्कर हो वापस लौट आती है।

दबोचे गए ठगों में जालौन और कानपुर जिलों की दो युवतियां भी शामिल

शिवराज के मुताबिक, पकड़े गए ठगों में बांदा जिले के बदौसा थानांतर्गत बरछा निवासी विमलेश वर्मा, कानपुर जिले के सजेगी थाना क्षेत्र के निबियापुर निवासी धर्मेंद्र प्रजापति तथा सजेती थाना क्षेत्र के ही अंकित की पत्नी संजना और जालौन जिले के माधौपुर निवासी चेतराम की बेटी ज्योति शामिल हैं। ठगों के पास से चार मोबाइल, दो आधार कार्ड और हजारों रुपए की नकदी बरामद हुई है। मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story