×

Banda News: छात्रा के फांसी लगाने से पूरा गांव हतप्रभ, सड़क हादसे ने ली किशोरवय युवा की जान

Banda News: बबेरू इलाके में मरका थाने के पिंडारन गांव में श्रीप्रकाश की बेटी अंजलि (16) ने सोमवार दोपहर घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ में दुप्पटे से फंदा बनाया और गला फंसाकर झूल गई।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 12 Nov 2024 10:38 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: बबेरू इलाके में एक षोडशी ने बबूल के पेड़ में दुप्पटे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। हाईस्कूल की छात्रा के इस कदम से पूरा गांव हतप्रभ है। उधर, नरैनी इलाके में बाइकों की आमने-सामने टक्कर में किशोरवय युवा की दर्दनाक मौत हो गई।

पिंडारन गांव में बबूल के पेड़ पर दुपट्टे से फंदा बना षोडशी फांसी पर झूली

बबेरू इलाके में मरका थाने के पिंडारन गांव में श्रीप्रकाश की बेटी अंजलि (16) ने सोमवार दोपहर घर के बाहर लगे बबूल के पेड़ में दुप्पटे से फंदा बनाया और गला फंसाकर झूल गई। लोगों ने शव लटकता देखा और परिजनों को बाहर बुलाया। नजारा देखकर कोहराम मच गया। गांव के विद्यालय में 10वीं की छात्रा रही अंजलि की खुदकुशी पर हर कोई हैरान है। मरका पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

सड़क हादसे में जख्मी युवा रेफर के चक्कर में बना फुटबाल, कानपुर जाते दम तोड़ा

नरैनी इलाके में सड़क हादसे ने किशोरवय युवा की जान ले ली। सीमा से लगे पन्ना (मप्र) जिले के नरदहा गांव के मेवालाल खटीक का बेटा रामस्वरूप (16) सोमवार शाम कालिंजर से बाजार कर बाइक से वापस जा रहा था। कालिंजर के पास ही सामने से आई बाइक से सीधी भिड़ंत होने से रामस्वरूप जख्मी हो गया। उसे सीएचसी नरैनी ले जाया गया। सीएचसी ने जिला अस्पताल और वहां से दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया। मेडिकल कालेज ने कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर ले जाते समय रामस्वरूप ने रास्ते में दम तोड़ दिया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story