×

Banda News: गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवती का मिला शव, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

Banda News: पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। शव को देखकर यह लग रहा है कि युवती की हत्या करके शव को गेहूं के खेत में फेंका गया है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 20 Feb 2025 3:52 PM IST
Body of unidentified girl found in wheat field
X

गेहूं के खेत में एक अज्ञात युवती का मिला शव (Photo- Social Media)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कमासिन रोड कुचेंदु मोड के आगे बुधवार की शाम एक अज्ञात युवती का शव गेहूं के खेतों पर पड़ा मिला है। जैसे ही खेत मालिक आसाराम के बटाईदार ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर युवती की पहचान करवाने में जुट रही, वहीं सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची, और जांच पड़ताल किया है।

जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि युवती की पहचान नहीं हो पाई, जिससे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज मर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है। शव को देखकर यह लग रहा है कि युवती की हत्या करके शव को गेहूं के खेत में फेंका गया है। फिलहाल अभी तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

पुलिस ने बताया

बांदा के क्षेत्राधिकारी सौरभ सिंह ने बताया कि बीते दिन गेहूं के कहते में एक अज्ञात युवती का शव मिला है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट अआने के बाद कार्रवाई कि जाएगी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story