×

Banda News: 19 से 24 तक सुशासन सप्ताह का होगा आयोजन, प्रशासन गांव की ओर' थीम पर होंगे जन-केंद्रित कार्यक्रम

Banda News: मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने जिले के अधिकारियों को सुशासन सप्ताह मनाने की रूपरेखा से अवगत कराया और प्रशासन गांव की ओर थीम जमीन पर उतारने के निर्देश दिए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 18 Dec 2024 3:56 PM IST
Banda News ( Pic - Newstrack )
X

Banda News ( Pic - Newstrack )

Banda News: गांव गांव गुरुवार से सुशासन सप्ताह मनेगा। इस दौरान 'प्रशासन गांव की ओर' थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। शुरुआत 19 दिसंबर को शिकायतें निस्तारण के लिए विशेष शिविरों के आयोजन से होगी। 24 दिसंबर को समापन पर जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर सुशासन सप्ताह के हासिल की समीक्षा होगी। इस सब के मद्देनजर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं।

CDO बोले, 19 को शिकायतें निस्तारण और 22 को आनलाइन सर्विस डिलीवरी शिविरों को आयोजन

एक बयान के मुताबिक, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य ने जिले के अधिकारियों को सुशासन सप्ताह मनाने की रूपरेखा से अवगत कराया और प्रशासन गांव की ओर थीम जमीन पर उतारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, शासन के निर्देश पर 19 से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाते हुए 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम आयोजित करने हैं। सभी विकास खंडों एवं ग्राम पंचायतों में 19 दिसम्बर को जन शिकायतें निस्तारित करने के लिए विशेष शिविरों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। 22 दिसम्बर को ऑनलाइन सर्विस डिलीवरी संबंधी विशेष कैम्प आयोजित कराएं। जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, किसान सम्मान निधि, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, कृषि तथा उद्यान आदि से संबंधित आवेदन पत्रों का निस्तारण कराएं।

24 को जिला स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला में होगी सुशासन सप्ताह के हासिल की समीक्षा

मुख्य विकास अधिकारी मौर्य ने कहा, 24 दिसम्बर को जनपद स्तरीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर सुशासन सप्ताह के कार्यों की समीक्षा होगी। 19 से 24 तक के कार्यक्रमों समेत सभी गतिविधियों की वेबसाइट पर अपलोडिंग भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, सुशासन सप्ताह के दौरान लोगों को प्रशासन के गांव की ओर रुख करने का अहसास कराना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। सभी को इसका सही प्रकार निर्वाह करना है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story