Banda News: धू-धू कर जली इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लाखों का सामान स्वाहा, फायर बिग्रेड की आमद से पहले लोगों ने बुझाई आग

Banda News: थाना प्रभारी मोनी निषाद सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंची। लगभग 2 घंटे बाद जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की आमद हुई। तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इससे फायर बिग्रेड सुविधा का दायरा बढ़ाने की जरूरत रेखांकित हुई है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 1 Nov 2024 3:44 PM GMT
Banda News
X

Banda News

Banda News: दीवाली के दूसरे दिन शुक्रवार को जसपुरा कस्ब में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक दुकान लगी आग ने लाखों का सामान स्वाहा कर दिया। थोड़ी दूरी मौजूद थाना पुलिस को मौके पर पहुंचने में आधा घंटे लग गए। जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक दुकान खाक हो चुकी थी। दुकानदार का कहना है कि करीब दस लाख का माल जलकर स्वाहा हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दो घंटे बाद आमद ने रेखांकित की फायर बिग्रेड सुविधाओं के विस्तार की जरूरत

जसपुरा निवासी योगेंद्र द्विवेद्वी ने शुक्रवार को भी अपनी इलेक्ट्रॉनिक दुकान खोली थी। करीब 11 बजे दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते दुकान धू-धू कर जलने लगी। लोगों ने बड़ी मुश्किल से बिजली के खंभे से कनेक्शन काट कर आग नियंत्रण का प्रयास किया। हो-हल्ला मचा रहा।

थाना प्रभारी मोनी निषाद सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंची। लगभग 2 घंटे बाद जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड की आमद हुई। तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। इससे फायर बिग्रेड सुविधा का दायरा बढ़ाने की जरूरत रेखांकित हुई है। बाद में उपजिलाधिकारी शशिभूषण मिश्रा तशरीफ़ लाए। पीड़ित दुकानदार ने बताया, करीब 10 लाख रुपए का सामान स्वाहा हो गया है। दुकान के साथ घर की गृहस्थी को भी खासी आंच आई है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story