×

Banda News: सर्दी में खुली प्रशासन की पोल, रैन बसेरा और अलाव के रियलिटी चेक में सरकार हुई फेल

Banda News: ना यहां पर कोई अलाव की व्यवस्था है, ना ही कोई रैन बसेरा है , अधिकारी एक कंबल बांटते हैं और कई फोटो खींचते हैं।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 24 Dec 2024 9:13 AM IST
Banda News: सर्दी में खुली प्रशासन की पोल, रैन बसेरा और अलाव के रियलिटी चेक में सरकार हुई फेल
X

कंबल तो आए है नगर पालिका में पर गए कहा बाटे किसने नहीं पता   (photo: social media)

Banda News: बांदा में इन दिनों बदलते मौसम के साथ सर्दी भी शुरू हो गई है । दिसंबर का लास्ट हफ्ता चल रहा है, प्रशासन ने सर्दी से बचने के सारे इंतजाम कागज में कर रखे हैं । चाहे वह सर्दी से बचने के लिए आग का अलाव हो या कंबल वितरण या फिर रैन बसेरा में रहने की व्यवस्था । इसकी बंदगी बांदा जिला मंडल मुख्यालय के स्टेशन से ही सब दिखाई दे रहा है कि किस तरह से जिला प्रशासन ने पूरे जिले में सर्दी से बचने के पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं । ना तो कोई अलाव जल रहे हैं, ना ही कोई रैन बसेरा है ।

जब हम इसकी पड़ताल करने निकले तो वही सिटी मजिस्ट्रेट भी रियलिटी चेक कर रहे थे तभी हमारे कैमरे में रियलिटी चेक करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट कैद हुए । जब हमने उनसे अलाव के बारे में जानना चाहा तो मीडिया के सवालों से बचते नजर आए। इसके कुछ ही देर पहले एक थार गाड़ी में कुछ लोग कंबल बांटने आए जब मीडिया के कैमरे ने कंबल बांटने वालों का विजुअल बनाना शुरू किया, तभी देखने को मिला की गाड़ी में तो सिर्फ दो से तीन ही कंबल थे,कैमरे पर नजर पढ़ते ही उन्होंने कवरेज करने के लिए मना कर दिया ।

दो-तीन कंबल बांटकर फोटो खिंचवा के चले गए अफसर

हालांकि हमारा कैमरा चलना जारी था, लेकिन वह अपनी नाकामी कमी छुपाने के लिए थार गाड़ी को बढ़ा दिया । इसके बाद आगे जाकर दो लोगों को कंबल बांट कर फोटो खिंचवाई और भागते नजर आए । इसी बीच एक बुजुर्ग महिला भी गिर गई तभी जीआरपी पुलिस ने उस महिला को उठाकर किनारे बिठाया । हमने उन गरीब महिलाओं से बातचीत कर जानना चाहा तो महिलाओं ने बताया कि कल भी इसी तरह कोई बड़े अफसर आए थे, दो-तीन कंबल बांटकर फोटो खिंचवा के चले गए । ना यहां पर कोई अलाव की व्यवस्था है, ना ही कोई रैन बसेरा है , अधिकारी एक कंबल बांटते हैं और कई फोटो खींचते हैं। वहीं लोगों ने बताया कि यात्रियों को प्लेटफार्म के अंदर जाना मना है, अगर अंदर लेटते बैठते हैं सर्दी से बचने के लिए अंदर जाते हैं तो पुलिस भगा देती है और यहां बाहर ना तो कोई अलाव जल रहा है, ना ही कोई रैन बसेरा है, अब ऐसे में हम सर्दी में कहां जाएं।

स्टेशन के बाहर मोड पर नगर पालिका अध्यक्ष का होटल है जहां पर अलाव नगर पालिका द्वारा जल रहा है लेकिन इसका लाभ बगल में शराब की दुकान में शराब लेने वालों को मिल रहा है। लोगों ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष अपनी दुकान के सामने ही अलाव की लकड़ी डलवा रहे हैं । हालांकि यह स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म के बाहर जलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story