×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: सीमावर्ती राज्यों में उर्वरकों की बिक्री पर रोक को लेकर शासन गंभीर, बांदा में सक्रिय हुए सचल दल

Banda News: रबी फसलों की बुवाई शुरू होने के साथ ही उर्वरकों की खरीद में तेजी को देखते हुए शासन का जोर उर्वरकों का परिसंचलन हरगिज न होने देने पर केंद्रित है

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 30 Oct 2024 4:13 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News. उत्तर प्रदेश शासन ने अंतर्राज्यीय सीमाओं से सटे जिलों में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण की सघन निगरानी के निर्देश पर बांदा की तीन तहसीलों कमेटियां गठित की गई हैं। कमेटियों को उर्वरक प्रदेश के बाहर जाने पर प्रभावी रोक की हिदायत दी गई है। सचल दलों और सीमा चौकियों को निरंतर सतर्क नजर रखने को कहा गया है।

बांदा, अतर्रा और नरैनी तहसीलों में SDM के नेतृत्व में कमेटियों का गठन

रबी फसलों की बुवाई शुरू होने के साथ ही उर्वरकों की खरीद में तेजी को देखते हुए शासन का जोर उर्वरकों का परिसंचलन हरगिज न होने देने पर केंद्रित है।शासन की मंशा के अनुरूप बांदा, अतर्रा और नरैनी तहसीलों में कमेटियां गठित की गई हैं। SDM के नेतृत्व में गठित कमेटियों में CO और उप संभागीय कृषि अधिकारियों को सदस्य बनाया गया है। तीनों कमेटियों को सीमावर्ती राज्य के किसानों को उर्वरकों की बिक्री पर प्रभावी रोक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस और स्टेट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो मदद से निरंतर होगी सीमाओं की निगरानी

कृषि, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के सचल दल सतत निरीक्षण और अवैध कार्य करने वालों पर कठोर कार्यवाही करेंगे। पुलिस एवं स्टेट इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो की सहायता से अंतर्राज्यीय सीमाओं पर नजर रखेंगे। प्रदेश के बाहर के किसानों को उर्वरक बेचने एवं उत्तर प्रदेश के किसानों को जोत-बही एवं संस्तुत मात्रा से अधिक उर्वरक बेचने वालों पर कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

हर माह टाप 20 खरीददारों की समीक्षा के साथ होगी गड़बड़झाला जांचने की कोशिश

हर माह टाप 20 उर्वरक क्रेताओं की समीक्षा कर जांचा जाएगा कि सीमावर्ती राज्य के कृषकों को उर्वरकों की बिक्री हुई है या नहीं। यह भी देखा जाएगा कि बिना जोत बही के फुटकर उर्वरक विक्रेताओं से अवैध हस्तांतरण तो नहीं हुआ। कुछ भी ग़लत मिलने पर कड़ाई से पेश आने की हिदायत दी गई है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story