×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: संविधान दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन, प्रस्तावना की दिलाई गई शपथ

Banda News: संविधान निर्माता डा अम्बेडकर जी के द्वारा संविधान के अन्तर्गत सभी लोगों को मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। न्याय, एकता एवं बन्धुता संविधान की मूल भावना है।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 26 Nov 2024 4:11 PM IST
Banda News ( Photo- Newstrack)
X

Banda News ( Photo- Newstrack)

Banda News: उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संविधान दिवस और स्वतंत्रता के अमृतकाल के अवसर पर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा पर संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल जिलाधिकारी बांदा नगेन्द्र प्रताप की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस पर लखनऊ में आयोजित प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ भारत माता व संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्जन कर जलशक्ति राज्यमंत्री एवं मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के छात्र, छात्राओं, अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए जलशक्ति राज्यमंत्री ने संविधान दिवस की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि संविधान निर्माता डा अम्बेडकर जी के द्वारा संविधान के अन्तर्गत सभी लोगों को मौलिक अधिकारों को प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है। न्याय, एकता एवं बन्धुता संविधान की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि डा भीमराव अम्बेडकर एवं संविधान समिति द्वारा संविधान को तैयार किया गया, जिसको 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकार किया गया। उन्होंने संविधान समिति के सदस्यों एवं वीर शपूतों का नमन करते हुए कहा कि संविधान में सभी का अभिव्यक्ति व्यक्त करने का अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि भारत का संविधान बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार आजादी के अमृत काल में संविधान दिवस का मना रही है तथा सभी वर्गों के हितों में जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को समान रूप से लाभ प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर उन्होंने संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान के उद्देश्य पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालते हुए संविधान दिवस के अवसर पर प्र्रस्तावना का पाठन करते हुए शपथ दिलाई, जिसमें भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी, पंथ निरपेक्ष्य, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय अभिव्यक्ति, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा, राष्ट्र की एकता व अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता को बढाने के लिए दृढसंकल्पित होकर इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई।इसके साथ ही जनपद के अन्य स्थानों एवं शिक्षण संस्थाओं में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य,अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्टेªट संदीप केला, परियोजना निदेशक डीआरडीए/जिला पंचायत राज अधिकारी प्रवीणानन्द, जिला विकास अधिकारी रामशंकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी गण, विभिन्न विद्यालयों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story