×

Banda News: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा में कमिश्नर के निशाने पर रहे हमीरपुर और चित्रकूट, आशाओं के शीघ्र चयन पर जोर

Banda News: कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए कमिश्नर त्रिपाठी ने AD हेल्थ को मंडल में सीएचओ के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 18 Nov 2024 6:05 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी ने सोमवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मंडलीय मासिक समीक्षा के दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, सभी अस्पतालों में महत्वपूर्ण जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। हमीरपुर जिले में एनएचएम अंतर्गत आयुष चिकित्सकों की आउटसोर्स भर्ती के निर्देश दिए। पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत पात्रों को लाभान्वित कराने तथा हमीरपुर के साथ चित्रकूट जिले को ई संजीवनी पोर्टल कार्यों में प्रगति दर्ज करने के ऊ निर्देशित किया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी बरतने के भी निर्देश दिए।

AD हेल्थ करेंगे सीएचओ कार्यों की समीक्षा, हमीरपुर व चित्रकूट आशाओं को दिलाएं प्रशिक्षण

कमिश्नरी सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए कमिश्नर त्रिपाठी ने AD हेल्थ को मंडल में सीएचओ के कार्यों की समीक्षा कर रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया। 21 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक आयोजित एनएसबी कार्यक्रम अंतर्गत नसबंदी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, एनएचएम स्टाफ को समय से वेतन दिया जाए। सभी CMO आशाओं की चयन प्रक्रिया शीघ्र पूरी कराएं।समय-समय पर आयोजित होने वाले आशाओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम हमीरपुर और चित्रकूट जिले एक सप्ताह में पूरे कराएं।

CMO के पर्यवेक्षण में आयोजित हों NCP और CBAC स्क्रीनिंग प्रोग्राम

कमिश्नर त्रिपाठी ने कहा, एनसीपी व सीबीएसी स्क्रीनिंग प्रोग्राम CMO के पर्यवेक्षण में होने चाहिए। इसे सुनिश्चित किया जाए। अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. रेखा रानी, प्रभारी संयुक्त विकास आयुक्त व उप निदेशक महिला कल्याण, सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी और यूनीसेफ व डब्लूएचओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story