×

Banda News: डीएम आफिस में शिक्षामित्र ने बताईं हेडमास्टर की करतूतें, सुरक्षा के मद्देनजर तबादले की गुहार

Banda News: हेडमास्टर की गुंडागर्दी की दर्ज कराई एफआईआर का हवाला देकर शिक्षामित्र ने डीएम से सुरक्षा के मद्देनजर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 8 Nov 2024 10:19 PM IST
Headmaster behaved indecently with a Shikshamitra in DM office, victim narrated her ordeal
X

डीएम आफिस में शिक्षामित्र के साथ हेडमास्टर ने की अश्लीलता, पीड़िता ने बताई आप बीती: Photo- Newstrack

Banda News: महिला शिक्षामित्र ने शुक्रवार को डीएम आफिस में हेडमास्टर की करतूतें बताईं। अभद्रता, अश्लीलता और चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए अपने उत्पीड़न का विस्तार से बखान किया। 29 अक्टूबर को हेडमास्टर की गुंडागर्दी की दर्ज कराई एफआईआर का हवाला देकर शिक्षा मित्र ने डीएम से सुरक्षा के मद्देनजर अन्यत्र स्थानांतरण की मांग की है। सिंहपुर में असुरक्षित महसूस करते अध्ययन अध्यापन पर उसने असमर्थता जताई है।

हाजिरी रजिस्टर में दस्तखत कराने के दौरान परोसता है अश्लीलता

बिसंडा ब्लाक के सिंहपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षा मित्र सविता देवी ने प्राथमिक विद्यालय (कंपोजिट) के हेडमास्टर सुशील कुमार पांडेय के कथित टार्चर का खुलासा किया। लिखित और जुबानी बताया कि हेडमास्टर काफी समय से पीछे पड़ा है। हर किसी से बदतमीजी उसका रवैया है। विरोध पर हमलावर होता है। सिंहपुर का निवासी होने से हेडमास्टर पांडेय के स्कूल आने जाने की कोई टाइमिंग नहीं है। हाजिरी रजिस्टर अपने पास रखता है। महिलाओं को अपने पास बुलाकर हस्ताक्षर को मजबूर करता है। इस दौरान अश्लीलता परोसता है। विरोध करने पर अनुपस्थिति लगाता है। अभद्रता करता है। बुरी नजर रखता है।

क्लासरूम में गुंडागर्दी की FIR से और टेढ़ा हुआ हेडमास्टर

शिक्षा मित्र सविता ने बताया, 29 को हेडमास्टर पांडेय ने हद पार कर दी। विरोध करने से खुन्नस खाए पांडेय ने क्लासरूम में आकर उसे गालियां दी। मारने पीटने में आमादा हो गए। कांपते हाथों से उसने 112 में शिकायत की। पुलिस आई। हेडमास्टर को समझाया और चली गई। बाद में उसने बिसंडा थाने में हेडमास्टर पांडेय के खिलाफ एफआईआर कराई। इसके बाद से पांडेय दुर्भावना से भरा है। सिंहपुर में असुरक्षित महसूस करते हुए अध्ययन अध्यापन की उसमें सामर्थ्य नहीं है। लिहाजा उसे यथाशीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story