TRENDING TAGS :
UP: बांदा में गरजे गृहमंत्री अमित शाह, बोले- Pok हमारा है हम इसे लेकर रहेंगे
Amit Shah in Banda: गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के बांदा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि Pok हमारा है हम इसे लेकर रहेंगे।
Amit Shah in Banda: लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करने आज यानी शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश के बांदा पहुंचे, जहां उन्होंने अखिलेश, राहुल समेत पूरे विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अयोध्या में बने भव्य राममंदिर का जिक्र करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने यह भी कहा कि पीओके भारत का हिस्सा है और हम उसे वापस लेकर रहेंगे। गृहमंत्री शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अयोध्या में जब भव्य राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी तब अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया गांधी सबको निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन ये लोग नहीं गए क्योंकि इन्हें अपना वोट बैंक खराब होने का डर था।
इंडिया गठबंधन सिर्फ अपने परिवार के लिए काम करता है- शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, उनका गठबंधन परिवारवादियों का गठबंधन है। ये लोग सिर्फ अपने बेटे-बेटियों के लिए काम करते हैं। अमित शाह ने तंज कसते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, उद्धव ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, ममता अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, सोनिया जी अपने बेटे राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
पीओके वापस लेकर ही रहेंगे- गृहमंत्री शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान और एटम बम वाले बयान पर भी जमकर पलटवार किया। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता मणिशंकर डरते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उनसे पीओके मत मांगो। उन्होंने कहा, हम भाजपा वाले हैं, डरना नहीं जानते, आपको डरना है तो डरो। पीओके भारत का है, भारत का रहेगा और हम पाकिस्तान से पीओके वापस लेकर रहेंगे।
इंडिया गठबंधन में पीएम फेस कौन?: गृहमंत्री शाह
बांदा की जनता को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री फेस को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गठबंधन के पास कोई प्रधानमंत्री का चेहरा नहीं है। जब उनसे पूछा जाता है कि आपका पीएम का दावेदार कौन है? तो वे लोग कहते हैं कि हम बारी-बारी से बन जाएंगे। अंत में अमित शाह ने कहा कि इतना बड़ा देश चलाने के लिए एक मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री चाहिए।
आज शाम 6 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए आज यानी शनिवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार अभियान थम जाएगा। इस चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों के साथ लखनऊ की एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव होगा। पांचवें चरण के लिए मतदान 20 मई को होगा। पांचवें फेज में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों व एक विधानसभा सीट पर कुल 148 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 144 प्रत्याशी लोकसभा के हैं व 4 प्रत्याशी लखनऊ पूर्व विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी मैदान में हैं।