×

Banda: तुम इज्जत नहीं देते.. जान से मार दूंगा, संवाद पूरा होते ही गरजी रायफल

Banda: दीपक चुन्नू से बोला, तेरे मुहल्ले के लोग मुझे भैया कहते हैं। तुम इज्जत नहीं देते। जान से मार डालूंगा। दीपक के इतना कहते ही उसके साथी ने रायफल बोल्ट की और फायर झोंक दिया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 3 Nov 2024 1:09 PM IST (Updated on: 3 Nov 2024 5:09 PM IST)
Mainpuri News
X

Mainpuri News: ससुर ने बहू के सामने तानी पिस्तौल (social media)

Banda News: तेरे मुहल्ले के लोग मुझे भैया कहकर बुलाते हैं। तुम इज्जत नहीं देते। जान से मार दूंगा..। इस संवाद के पूरा होते ही सीन में रायफल गरजती है। अगला बाल-बाल बचता है और भाग निकलने में सफल होता है। भागते हुए 112 नंबर डायल कर मदद मांगता है। उसे खुरहंड पुलिस चौकी लाया जाता है। लेकिन शामत यहां भी पीछा नहीं छोड़ती। इज्जतदार के कथित इशारे पर पुलिस ने भी जमकर आवभगत की। बात बदलने को धमकाया।

फिल्मी पटकथा की तर्ज पर बांदा में अंजाम दी गई सनसनीखेज वारदात

यह किसी पटकथा का अंश नहीं, बल्कि पीड़ित की वह पीड़ा है जो शनिवार को दिन भर सोशल मीडिया में उड़नछू अवतरणों के साथ हल्के-फुल्के ढंग से अखबारों का हिस्सा बनी है। अलीगंज मुहल्ले के पीड़ित रविकुमार उर्फ चुन्नू के मुताबिक, शुक्रवार की रात दीपक गुप्ता चार साथियों के घर आया। उसे जबरन अपनी गाड़ी में ठूंसकर अतर्रा इलाके में खम्हौरा स्थित फार्म हाउस ले गया। सभी ने शराब पी। इसी दौरान दीपक के भीतर का इज्जतदार जाग पड़ा। उसे निशाने पर ले लिया।

फायर चूकने से और भड़के दीपक को दोस्तों ने किया नियंत्रित, भाग निकला पीड़ित

दीपक चुन्नू से बोला, तेरे मुहल्ले के लोग मुझे भैया कहते हैं। तुम इज्जत नहीं देते। जान से मार डालूंगा। दीपक के इतना कहते ही उसके साथी ने रायफल बोल्ट की और फायर झोंक दिया। चुन्नू ने फुर्ती से झुककर जान बचाई। इससे दीपक और भड़क गया। वह कुछ और बुरा करता, इससे पहले ही दोस्तों हिमांशु और अनिल ने दीपक को दबोचकर नियंत्रित किया। इसी बीच चुन्नू भाग निकलने में सफल रहा।

वारदात का संज्ञान लेने बजाय इज्जतदार के कथित इशारे पर पुलिस ने भी की पीड़ित की आवभगत

चुन्नू ने भागते हुए 112 नंबर डायल कर मदद मांगी। उसे खुरहंड पुलिस चौकी ले आया गया। उसने पूरी वारदात बयां की। लेकिन वारदात का संज्ञान लेने के बजाय पुलिस ने चुन्नू की जमकर आवभगत की। पुलिस के इस रवैए को इज्जत ऐंठने के लिए काननू से खेलने वाले के कथित प्रभाव से जोड़कर देखा जाता है। अतर्रा ब्व् प्रवीण सिंह ने कहा, जांच कराकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यह सवाल अनुत्तरित है कि वारदात पर क्या ऐक्शन होगा या तहरीर आदि के अभाव में मामला रफा-दफा होने को अभिशप्त होगा। मुख्य आरोपी दीपक गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार करार दिया है।

पुलिस ने इज्जतदार को रायफल समेत दबोचा, चारो साथी भी चढ़े हत्थे

कल तक मामले को लेकर चुप्पी साधे रही पुलिस ने आज महज इज्जत ऐंठने के लिए कानून को हाथ में लेने वाले दीपक गुप्ता को दबोच लिया। 315 बोर की लायसेंसी रायफल और कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दीपक के साथियों जितेंद्र राजपूत उर्फ लकी, हिमांशु गुप्ता, अनिल गुप्ता और वासुदेव प्रजापति को भी धर दबोचा है। पुलिस ने कल दर्ज किए मुकदमे की अपराध संख्या और धाराओं का उल्लेख तो किया है, लेकिन अन्य कोई विवरण साझा करने से परहेज किया है। गिरफ्तारी का श्रेय अतर्रा थाना पुलिस को दिया गया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story