TRENDING TAGS :
Banda News: ईवीएम मशीन कमीशनिंग के दौरान डीएम ने दिए कर्मचारियों को निर्देश
Banda News: जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल ने रविवार को चुनावी प्रशिक्षण में शिरकत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि कर्मचारियों को प्रशिक्षण संबंधी यदि कोई जानकारी पुनः लेनी हो तो बेझिझक पूछें।
Banda News: जिला निर्वाचन अधिकारी IAS दुर्गाशक्ति नागपाल ने रविवार को ईवीएम मशीन कमीशनिंग प्रशिक्षण के दौरान कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। लेखपाल, कानूनगो और नायब तहसीलदार आदि राजस्वकर्मियों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण की गंभीरता बताते हुए वीवीपैट और बैलट तथा कंट्रोल यूनिट को जोड़ने आदि प्रक्रिया ठीक प्रकार समझने पर जोर दिया।
बेझिझक आगे आकर रखें अपनी बात
पंडित जेएन कालेज में आयोजित प्रशिक्षण में शिरकत कर जिला मजिस्ट्रेट नागपाल ने कहा- एआरओ की देखरेख में प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। कर्मचारियों को प्रशिक्षण संबंधी यदि कोई जानकारी पुनः लेनी हो तो बेझिझक पूछें और संतुष्ट होकर पूरी गंभीरता से अपने कार्य को अंजाम दें।
ईवीएम कमिशनिंग के समय मोबाइल फोन वर्जित, परिचय पत्र अनिवार्य
IAS नागपाल ने कहा- ईवीएम कमिशनिंग के समय कोई भी कर्मचारी मोबाइल फोन नहीं रखेगा। अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे। सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था कर इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। कर्मचारियों को बैलट एवं कंट्रोल यूनिट में एड्रेस टैग लगाने, कैंडिडेट सेट करने, मशीन को सीलिंग करने, वीवीपैट में पेपर सेट करने तथा बैटरी लेवल स्टेटस ध्यान रखने आदि कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया गया। आईटीआई प्रधानाचार्य ने बिंदुबार प्रशिक्षण प्रदान कर कर्मचारियों की जिज्ञासाओं का निस्तारण किया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी समेत मौजूद रहे आला अफसर
प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर बबेरू, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई समेत संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।