×

Banda News: सामान्य प्रेक्षक ने जांची चुनावी व्यवस्थाएं, DM दुर्गाशक्ति नागपाल ने दी विस्तृत जानकारी

Banda News: बांदा लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक IAS वी. कलाइराशि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन स्थल और प्रक्रिया व्यवस्था का जायजा लिया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 3 May 2024 2:33 PM GMT
General Observer checked election arrangements, DM Durgashakti Nagpal gave detailed information
X

सामान्य प्रेक्षक ने जांची चुनावी व्यवस्थाएं, DM दुर्गाशक्ति नागपाल ने दी विस्तृत जानकारी: Photo- Newstrack

Banda News: बांदा लोकसभा क्षेत्र में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक IAS वी. कलाइराशि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन स्थल और प्रक्रिया व्यवस्था का जायजा लिया। डिस्ट्रिक कंट्रोल सेंटर (डीसीसी), शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष, काल सेंटर तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) सेल का भी निरीक्षण किया।

प्रेक्षक ने चेक किए शिकायत निस्तारण अभिलेख

जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल के साथ निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्रीमती कलाइराशि ने डिस्ट्रिक कंट्रोल सेंटर, शिकायत अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष एवं काल सेंटर में प्राप्त शिकायतों की जानकारी लेकर सभी शिकायतें रोजाना निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सी-विजिल एप से प्राप्त हो रही शिकायतें तथा एफएसटी एवं एसएसटी के कार्य भी जानें और निस्तारण अभिलेख भी चेक किए।


नोडल अधिकारियों ने साझा किया हर सेंटर का ब्यौरा

इस दौरान सामान्य प्रेक्षक को मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी सेल के कार्यों से नोडल अधिकारी ने अवगत कराया। जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट नागपाल ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन से संबंधित नामांकन कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी दी।

निरीक्षण के समय मौजूद रहे आला अफसर

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं प्रभारी अधिकारी एमसीसी अमिताभ यादव, कोषाधिकारी एवं नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण विनोद कुमार और नोडल अधिकारी एमसीएमसी मनोज श्रीवास्तव आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story