TRENDING TAGS :
Banda News: चेतावनी के बावजूद नहीं थम रहा अवैध खनन, माफिया घोषित कर मुकदमा क्यों नहीं कर रहा प्रशासन
Banda News: आखिरकार प्रशासन अवैध खनन रोक नहीं पा रहा या फिर अवैध खनन करने की छूट दे रखी है और नाम मात्र का जुर्माना लगाया जा रहा है, खनिज अधिकारी की ड्यूटी क्या है जब वह अवैध खनन रोक नहीं पा रहे हैं।
Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जब से बालू खदानों का पट्टा हुआ है और खनन कार्य शुरू हुआ है तभी से अवैध खनन की तस्वीरें सामने आ रही है और प्रशासन लगातार जुर्माने के साथ चेतावनी भी दे रहा है लेकिन संजीव गुप्ता जैसे बालू माफिया अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं।
एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया जा चुका है
आपको बता दें कि बांदा की मरौली खंड संख्या पांच बालू खदान में अबतक तीन बार अवैध खनन और अवैध परिवहन पर जुर्माना लग चुका है और प्रशासन ने हर बार चेतावनी भी दी है। वहीं बरियारी बालू खदान भी संजीव गुप्ता के नाम है जिसमें लगभग एक करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके बावजूद हर छापेमारी में अवैध खनन पाया जाता है।
अवैध खनन रोक नहीं पा रहा प्रशासन
आखिरकार प्रशासन अवैध खनन रोक नहीं पा रहा या फिर अवैध खनन करने की छूट दे रखी है और नाम मात्र का जुर्माना लगाया जा रहा है, खनिज अधिकारी की ड्यूटी क्या है जब वह अवैध खनन रोक नहीं पा रहे हैं जब पट्टाधारक अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे तो उन्हें माफिया घोषित कर खनन अधिनियम के तहत मुकदमा कर दंडित क्यों नहीं किया जा रहा।
आखिर कब तक होगी कार्रवाई
आपको बता दें कि जिले में लगभग एक दर्जन खदानें संचालित हैं और अब तक लगभग सभी खदानों में अवैध खनन पाया गया है। जिसके चलते खनिज अधिकारी अर्जुन सिंह पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। आखिरकार सीएम योगी का चाबुक ऐसे अधिकारियों पर कब चलेगा यह देखने वाली बात होगी।
खनन माफियाओं ने शिकायतकर्ताओं को दी धमकी
अवैध खनन की शिकायत करने पर खनन माफियाओं ने देर रात को घर में जा कर दी धमकी। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष के घर में माफिया ने धमकी दी है। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक बड़ोखर अध्यक्ष के घर में माफियाओं ने देर रात को धमकी दी है।
कोतवाली देहात अंतर्गत चटघन गांव से देर रात को ट्रैक्टरों से अवैध तरीके से मोरंग ढोई जाती है। पूरी रात अवैध बालू की कालाबाजारी के लिए फर्राटा भरते हैं ट्रैक्टर। भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष बलराम तिवारी ने कहा की "माफियाओं को प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है"। अवैध बालू के कारोबार की शिकायत ब्लॉक अध्यक्ष ने की थी।