TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: सड़क हादसों में मजदूर की मौत, छह जख्मी, तीन कानपुर रेफर

Banda News: कमासिन थाने के पछौहा गांव निवासी कैलाश चंद्र (44) पुत्र छेदीलाल कमासिन में मजदूरी के बाद साथी मजदूर रामदत्त (18) पुत्र मुखिया के साथ पैदल गांव जा रहा था।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 21 Nov 2024 10:59 PM IST
Banda News ( Pic- Social- Media)
X

 Banda News ( Pic- Social- Media)

Banda News. सड़क हादसों में एक मज़दूर की मौत हो गई। जबकि छह लोग घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। तीन लोगों को उनके परिजन कानपुर ले गए हैं। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

पैदल गांव जा रहे मजदूरों को बाइक सवार ने ठोंका

कमासिन थाने के पछौहा गांव निवासी कैलाश चंद्र (44) पुत्र छेदीलाल कमासिन में मजदूरी के बाद साथी मजदूर रामदत्त (18) पुत्र मुखिया के साथ पैदल गांव जा रहा था। कमासिन और पछौंहा के बीच सामने से आए बाइक सवार के टक्कर मारने से दोनों घायल हो गए। नियंत्रण खोने से बाइक सवार दोनों लोग भी जख्मी हुए हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने चारों घायलों को कमासिन पीएचसी पहुंचाया। पचार शुरू होने से पहले ही कैलाश ने दम तोड़ दिया। शेष तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार न देख तीनों घायलों को उनके परिजन कानपुर ले गए हैं।

बांदा-नरैनी मार्ग में बाइक आटो भिड़े, तीन जख्मी

उधर, गिरवां थाने का प्रेमपुर गांव निवासी रामचंद्र और नरैनी कोतवाली का रिसौरा निवासी रामदीन बाइक से बांदा आते समय आटो से टकरा गए। आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार दोनों लोगों समेत आटो चालक रमपुरवा निवासी राम औतार भी घायल हो गया। तीनों को नरैनी सीएचसी ले जाया गया। वहां से सभी रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

कालिंजर थाने के बरियारपुर गांव में मुकेश (20) पुत्र दिनेश पटेल ने खेत में निजी बोर के कमरे में नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों की मदद से परिजनों ने शव फंदे से नीचे उतारा। पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल सीमावर्ती मध्य प्रदेश में होने से पन्ना जिले की नरदहा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

दबंगो ने दंपति समेत चार को पीटा

बदौसा थाना क्षेत्र के बरछा ब गांव निवासी अंकित (19) पुत्र हरिप्रसाद पड़ोसी कल्लू गुप्ता के किराना स्टोर में बैठा था। प्रमोद यादव आया और अंकित से साबुन मांगने लगा। दुकानदार न होने की बात कहने पर प्रमोद का अंकित से विवाद हो गया। प्रमोद ने पांच लोगो के साथ मिलकर अंकित, उसके पिता हरिप्रसाद (60), मां शांति (55) और बहन अंजली (16) को पीटकर लहूलुहान कर दिया। शांति की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story