×

Banda News: फार्मर रजिस्ट्री में ढिलाई पर 50 सीएससी संचालकों की ID निरस्त

Banda News: फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिलेगी। इसे ध्यान में रखकर बांदा जिले में सीएससी सेंटरों के जरिए फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 7 Feb 2025 10:19 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: खरामा खरामा आगे बढ़ रही फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया को गति देने की मंशा से सीएससी संचालकों पर शिकंजा कसा गया है। बांदा जिले में वांछित प्रगति न होना बताकर 50 सीएससी संचालकों की आईडी निरस्त की गई है। यह कार्रवाई कितनी कारगर होती है, यह जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। लेखक यह स्पष्ट है कि शासन को ढिलाई कुबूल नहीं है। इधर, बांदा पुलिस ने क्रूरतापूर्वक तीन वाहनों में ठूंस कर ले जाए जा रहे 59 पशुओं समेत 7 कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बांदा प्रशासन चला रहा फार्मर रजिस्ट्री अभियान, चिन्हित किए गए रुचि न लेने वाले सीएससी संचालक

फार्मर रजिस्ट्री न होने से किसान को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त नहीं मिलेगी। इसे ध्यान में रखकर बांदा जिले में सीएससी सेंटरों के जरिए फार्मर रजिस्ट्री अभियान चलाया जा रहा है। सभी सीएससी सेंटर रात-दिन काम कर रहे हैं। विभिन्न डिपार्टमेंट के सहयोग से फार्मर रजिस्ट्री कार्य को लगातार गति देने की कोशिश हो रही है। एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और कोटेदार इत्यादि सीएससी सेंटरों को सहयोग कर रहे हैं। बावजूद इसके गांवो में कार्य के प्रति कतिपय सीएससी संचालकों अरुचि सामने आई है।

इन 50 सीएससी संचालकों की निरस्त की गई ID, और भी शिकंजा कसे जाने के संकेत

बताया गया, काम में रुचि न लेने वाले जिन 50 सीएससी संचालकों की आईडी निरस्त की गई है, उनमें थानेश्वर प्रसाद उर्फ़ बसंत, नरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश, अनिल कुमार, रामस्वरुप गिरि, गऊ करन, दीप नारायण सिंह, अमित कुमार, निरंजन सिंह, मनीष कुमार, देव चंद्र, संदीप सिंह, संतराम अनुरागी, संजय कुमार, अनिल कुमार अवस्थी, धनी राम, सौरभ गुप्ता, अशोक सिंह पटेल, अमोद कुमार वर्मा, सुरेंद्र सिंह, मथुरा प्रसाद, बिंदा निषाद, धर्मेंद्र पटेल, रत्नेश कुमार, रीता उपाध्याय, रामानुज विश्वकर्मा, पंकज कुमार, अमित कुमार, वीरेंद्र कुमार, मांडवी देवी, राजेश कुमार, अमित, दिनेश प्रताप सिंह, तोरण सिंह, कृष्ण कांत कसौंधन, विभाष चंद्र, जगदीश साहू, राघवेंद्र, सचिन सिंह, ब्रजेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, दीपू प्रजापति, अनुरुद्ध कुमार, दीनदयाल, सत्यप्रकाश, गौरव सिंह, राजा बाबू, प्रवीण कुमार और राहुल गौतम शामिल हैं।

तीन वाहनों में क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 59 भैंसे-भैंसों संग पुलिस ने 7 कथित पशु तस्कर दबोचे

इधर, शुक्रवार को कालिंजर थाना पुलिस ने तीन वाहनों में क्रूरतापूर्वक ठूंस कर पशु बरामद कर सात कथित पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने गुढ़ा कला चौकी इंचार्ज कृष्ण प्रताप और कांस्टेबल शिवम और राहुल के साथ गश्त के दौरान बसराही तिराहे पर यह कामयाबी हासिल की। ट्रक, डीसीएम और पिक-अप में ठूंसी गईं 8 भैंसें और 51 पड़वे बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए अशरफ अली निवासी चित्रकूट, सुमित सिंह सतना (मप्र), मुख्तार अहमद फतेहपुर, सद्दाम, इब्राहिम और इस्लाम शहडोल (मप्र) और जाउद्दीन निवासी नरैनी-बांदा ने पुलिस को बताया, सभी पशु मप्र के जिगना से उत्तर प्रदेश में फतेहपुर ले जाए जा रहे थे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story