×

Banda: चंद्रशेखर आजाद पर हमले के विरोध में नेताओं ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Banda: नेताओं ने कहा कि साजिश के तहत सामंतवादी लोगों द्वारा जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़े और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है।

Anwar Raza
Published on: 3 March 2025 5:11 PM IST
banda news
X
banda news

Banda News: जिले में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद पर हुये हमले के विरोध में पार्टी नेताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय प्रदर्शन किया। नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजा है। आजाद समाज पार्टी के नेताओं का कहना है कि प्रदेश भर में दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नेताओं ने कहा कि साजिश के तहत सामंतवादी लोगों द्वारा जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़े और धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के कमजोर लोगों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी ही घटनाएं पिछले 15 दिन में अकेले मथुरा जनपद में ही तीन स्थानों पर हुई।

इससे मथुरा जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तर प्रदेश के गरीब कमजोर लोगों में भय व्याप्त हो गया। ऐसी स्थिति में एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद 28 फरवरी को मथुरा जनपद में गए थाना सुरीर के पास उनके काफिले पर जाते समय हमला हुआ पथराव हुआ। गाड़ियां तोड़ी गई। हमले में कार्यकर्ताओं को गंभीर चोटें आईं। चंद्रषेखर आजाद द्वारा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मथुरा से लौटते समय भी हमला किया गया। इस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर तीन मार्च जनपद मुख्यालय बाँदा में ऐसी घटनाओं के विरोध में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राष्ट्रपति से यह मांग की गयी है कि मामले की न्यायिक जाँच हो और दोषी पाये जाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाये। उन्हें लाइसेंसी शस्त्र प्रदान किये जाये। उत्तर प्रदेश सरकार जातिगत हिंसा पर चुप्पी तोड़े और अपराधियों को संरक्षण देना बंद करे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story