×

Banda News: महाकुंभ के मद्देनजर चित्रकूटधाम मंडल में नेशनल हाइवे चौकस बनाने पर जोर, कमिश्नर और DIG ने इंजीनियरों को दिए निर्देश

Banda News: प्रशासनिक अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक करते हुए कमिश्नर त्रिपाठी और डीआईजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लोगों के शामिल होने के लिए यातायात व्यवस्था चौकस होनी चाहिए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 9 Dec 2024 6:09 PM IST (Updated on: 9 Dec 2024 6:10 PM IST)
Emphasis on construction of National Highway Checkpoint in Chitrakootdham Mandal
X

 महाकुंभ के मद्देनजर चित्रकूटधाम मंडल में नेशनल हाइवे चौकस बनाने पर जोर: Photo- Newstrack

Banda News: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के मद्देनजर चित्रकूटधाम कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और डीआईजी अजय कुमार सिंह ने इंजीनियरों को सुगम यातायात के लिए चौकस मार्ग व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। चित्रकूट जिले में नेशनल हाइवे के एक्सीडेंट प्वाइंटों पर प्रि-फैब्रिकेटेड डिवाइडर बनाने तथा शिवरामपुर में पुलिया ठीक कराकर रिफ्लेक्टर लगाने के साथ ही बांदा जिले के मुख्य मार्गों में लाइनिंग कराकर साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

जरूरी हेल्पलाइनों की व्यापक जानकारी देकर लोगों को मदद लेने के लिए करें प्रेरित

कमिश्नरी आफिस में सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों और इंजीनियरों के साथ बैठक करते हुए कमिश्नर त्रिपाठी और डीआईजी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा, प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में लोगों के शामिल होने के लिए यातायात व्यवस्था चौकस होनी चाहिए। चित्रकूट के रैपुरा और बरगढ़ में नेशनल हाइवे पर प्रि-फैब्रिकेटेड डिवाइडर बनाए जाएं। आपदा की स्थिति में महाकुंभ हेल्पलाइन 1920, पुलिस हेल्पलाइन 112 और आपदा हेल्पलाइन 1077 का व्यापक प्रचार-प्रसार कर जरूरत पड़ने पर लोगों को मदद लेने के लिए प्रेरित किया जाए।

DM नगेंद्र प्रताप और अपर कमिश्नर समेत मौजूद रहे NHI व PWD के इंजीनियर

त्रिपाठी और सिंह ने कहा कि लोगों को बताएं कि महाकुम्भ मेला 2025 एप डाउनलोड कर मेला की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आयुष्मान कार्ड साथ रखना आकस्मिक स्थिति में मददगार हो सकता है। सरकारी गैर सरकारी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज संभव होगा। मेला में अत्याधिक भीड़ के दृष्टिगत गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें। बच्चों और वृद्धजनों को अकेले स्नान न करने दें। इस दौरान डीएम नगेन्द्र प्रताप, अपर कमिश्नर भगवान शरण और एनएचआई व पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story