TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News: पुलिस के हत्थे चढ़े पत्नीहंता ने शिशु को पटकना बताया हत्या की वजह

Banda News: मरौली गांव में रविवार दोपहर पत्नी प्रियंका की हत्या कर संदीप उर्फ दीपू फरार हो गया था। पुलिस की दो टीमें उसे लगातार खोज रही थीं। सोमवार शाम पत्नीहंता दीपू पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 18 Nov 2024 9:55 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: मटौंध थाने के मरौली गांव में पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने वाले संदीप उर्फ दीपू को पुलिस ने सोमवार को धरदबोचा। पूछताछ में दीपू ने वजह की कहानी पलट दी। उसने कहा, दो माह के बच्चे को चारपाई पर पटकने की हरकत से गुस्से पर काबू नहीं रख पाया और पास पड़ी कुल्हाड़ी से वार करना पत्नी प्रियंका की मौत का सबब बन गया। उधर, तिंदवारी कस्बे में रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे युवा ने रविवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह बांदा से लौटने घर में बेटे का शव फंदे में लटकता देख पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। तिंदवारी थाना पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेजा है।

नहीं था पत्नी की हत्या का इरादा, शिशु को चारपाई पर पटकने से नहीं रहा गुस्से पर नियंत्रण

मरौली गांव में रविवार दोपहर पत्नी प्रियंका की हत्या कर संदीप उर्फ दीपू फरार हो गया था। पुलिस की दो टीमें उसे लगातार खोज रही थीं। सोमवार शाम पत्नीहंता दीपू पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसने गैर इरादतन पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार किया। दीपू ने कहा, शराब के नशे में हत्या करने की बात गलत है। अपने दो माह के बच्चे की वह भी मालिश करता था। रविवार दोपहर भी उसने मालिश करनी चाही। पत्नी प्रियंका से बच्चे को मांगा। पता नहीं, प्रियंका को क्या सूझा। उसने बच्चे को चारपाई पर पटक दिया। प्रियंका की इस हरकत ने उसे गुस्से से भर दिया। एकाएक उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और प्रियंका की गर्दन पर वार कर दिया। उसकी मौत हो गई। पत्नी को मारने का कोई इरादा नहीं था। सब अचानक हो गया। पुलिस उसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजेगी।

बांदा से लौटने पर घर की ऊपरी मंजिल में फंदे पर बेटे का शव लटकता देख हक्का-बक्का रह गया पिता

उधर, तिंदवारी कस्बे के रामनगर में रेलवे नौकरी की तैयारी कर रहे 25 वर्षीय अभिषेक ने आत्महत्या कर ली। रविवार रात वह घर में अकेले था। सोमवार सुबह पिता जगराम बांदा से लौटे तो ऊपर की मंजिल में पंखे के हुक से गमछे के फंदे में बेटे का शव झूलता देख हक्का-बक्का रह गए। अभिषेक ने खुदकुशी क्यों की, यह साफ नहीं हुआ। तिंदवारी थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।



\
Shalini singh

Shalini singh

Next Story