×

Banda News: केंद्रीय मंत्री निरंजना ज्योति और यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने चंद्रशेखर से की मुलाकात, मां के निधन पर जताया शोक

Banda News: तेलंगाना के भाजपा संगठन महामंत्री और जिले के महुआ गांव निवासी चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने बुधवार को जिन हस्तियों ने दस्तक दी, उनमें मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी धर्मवीर प्रजापति, विधायक कौशलेंद्र सिंह समेत अनेक भाजपा नेता शुमार रहे।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 20 Nov 2024 6:05 PM IST
Banda News ( Pic- News Track)
X

Banda News ( Pic- News Track)

Banda News. भाजपा के तेलंगाना संगठन महामंत्री चंद्रशेखर की मां के निधन पर शोक प्रकट करने के लिए महुआ गांव में मंत्रियों, विधायकों और पार्टी नेताओं की आमदरफ्त लगातार जारी है। बुधवार को केंद्रीय मंत्री निरंजना ज्योति और यूपी के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह समेत पूर्व मंत्री डा. महेंद्र सिंह और विधायक कौशलेंद्र सिंह आदि ने महुआ पहुंचकर शोक व्यक्त किया। चंद्रशेखर को ढांढस बंधाया।

पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, धर्मवीर प्रजापति, वीरेंद्र तिवारी और MLA कौशलेंद्र ने भी दी श्रद्धांजलि

तेलंगाना के भाजपा संगठन महामंत्री और जिले के महुआ गांव निवासी चंद्रशेखर की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करने बुधवार को जिन हस्तियों ने दस्तक दी, उनमें मध्य प्रदेश भाजपा प्रभारी धर्मवीर प्रजापति, यूपीसीएलडीएफ चेयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, यूपी भाजपा के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे और विधायक कौशलेंद्र सिंह समेत अनेक भाजपा नेता शुमार रहे। शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। सभी ने चंद्रशेखर से मुलाकात की। मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रीचरणों में स्थान देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

जिले भाजपाई दिग्गजों और शुभचिंतकों का चंद्रशेखर के महुआ स्थित आवास में लगा रहा तांता

इस दौरान चंद्रशेखर के आवास पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता और राजेश द्विवेदी, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जगराम सिंह, भाजपा नेत्री शीला सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेमनारायण द्विवेदी, जिला महामंत्री विवेकानन्द गुप्ता, भाजपा नेता अजीत गुप्ता, बड़ोखर खुर्द ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी और सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक आशुतोष तिवारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story