×

Banda News: सांसद कृष्णा पटेल ने अधिकारियों को दिखाया आईना, 'दिशा' बैठक में निशाने पर रही महकमों की ढिलाई

Banda News: सांसद श्रीमती पटेल ने खाद एवं बीज की किल्लत का जिक्र कर किसानों की पीड़ा भी उजागर की। उन्होने कहा, सहकारी समितियों से बीज वितरण जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कराया जाए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 7:37 PM IST
Banda News: सांसद कृष्णा पटेल ने अधिकारियों को दिखाया आईना, दिशा बैठक में निशाने पर रही महकमों की ढिलाई
X

banda news (newstrack)

Banda News: बांदा-चित्रकूट सांसद श्रीमती कृष्णा पटेल ने शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को आईना दिखाया। उन्होंने तमाम काम गिनाए और कमियों बताईं। अवशेष कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने पर जोर दिया। जरूरी निर्देश भी दिए।

सिंचाई और PWD इंजीनियरों को दी जरूरी हिदायतें

सर्किट हाउस में बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद श्रीमती पटेल ने कहा, केन कैनाल अंतर्गत बांदा माइनर पटरी एवं निम्नी नाला में अतिक्रमण पर अंकुश लगाएं।लोक निर्माण विभाग जनप्रतिनिधियों को गड्ढा मुक्ति और विशेष मरम्मत कार्यों की सूची उपलब्ध कराए। बांदा-बबेरू मार्ग कंपलीट किया जाए। तिन्दवारी-बबेरू मार्ग का काम 30 नवम्बर तक हर हाल में पूरा होना चाहिए। बेर्रांव-परसौली मार्ग, मियां बरौली-औगासी मझिला सड़क तथा परसौली-कमासिन मार्ग की मरम्मत यथशीघ्र अंतिम रूप देने की जरूरत है। साथ ही सड़कों के किनारे बनने वाले मकानों के मद्देनजर सड़कों की भूमि का चिन्हांकन दर्शाते बोर्ड लगाए जाएं। इससे अतिक्रमण रुकेगा।

जल जीवन मिशन और पीएम आवासों को लेकर अधिकारियों के कसे पेंच

श्रीमती पटेल ने जल-जीवन मिशन अंतर्गत टूटी सड़कें दिसम्बर तक दुरुस्त कर गांवों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम आवास पात्रों के चयन में गरीबों पर फोकस करने और पारदर्शिता पर जोर दिया। कमासिन में विद्युत आपूर्ति सुधारने और तिन्दवारी में विद्युत लोड बांटने के लिए विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया। अतर्रा एवं मर्का रोड में जल निकासी समस्या की ओर ध्यान खींचा। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं फागिंग कराने तथा तिन्दवारी में महिला शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

खाद व बीज की किल्लत का जिक्र कर उकेरी किसानों की पीड़ा

सांसद श्रीमती पटेल ने खाद एवं बीज की किल्लत का जिक्र कर किसानों की पीड़ा भी उजागर की। उन्होने कहा, सहकारी समितियों से बीज वितरण जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन 7 जनसेवा केंद्र और 2 पीएलसी एवं पंचायत भवन का निर्माण शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए। लघु डाल नहर खंड को गुढ़ा पंप कैनाल की लाइनिंग के लिए निर्देशित किया। स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। मनरेगा कार्ययोजना बनाते समय ब्लाकवार जनप्रतिनिधियों से विचार विमर्श किया जाए।

प्रशासन ने पेश किया कामकाज का ब्यौरा, DM बोले- अधिकारी बरतें पारदर्शिता

इससे पहले सांसद श्रीमती पटेल को कामकाज की जानकारी दी गई। बताया गया, जैविक खेती के लिए 50-50 एकड़ में 70 क्लस्टर बनाए गए हैं। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। 8 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बांटे गए हैं। जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने अधिकारियों को विकास कार्य पारदर्शिता और जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में कराने के लिए निर्देशित किया।

जलशक्ति राज्यमंत्री और हमीरपुर सांसद समेत नरैनी व बबेरू MLA ने की शिरकत

बैठक में उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी सांसद अजेंद्र राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, बबेरू विधायक बबेरू विशंभर सिंह यादव, मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story