TRENDING TAGS :
Banda News: गुरुनानक देव के 555 वें जयंती पर सबको दी गई बधाईयां, नगर कीर्तन अमृतवेले प्रभातफेरी का हुआ आयोजन
Banda News: यह कार्यक्रम श्री सिंधी गुरुधाम पीली कोठी बाँदा में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ श्री गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाशउत्सव मनाया गया उपलक्ष्य में नगर कीर्तन अमृतवेले प्रभातफेरी का आयोजन हुआ
Banda News: गुरु नानक देव जी का जन्म 15 अप्रैल,1469 में तलवंडी (अब पश्चिम पाकिस्तान) में हुआ था। उनके पिता जी का नाम मेहता कालू और माता जी का नाम तृप्ता था। उनके पिता तलवंडी गांव में पटवारी का कार्य किया करते थे। गुरु नानक देव जी ने वर्ष 1487 में शादी की, जिसका नाम सुलखनी था।इनके दो पुत्र श्रीचंद और लख्मी चंद थे। उन्होंने कई तीर्थयात्रा की थी। यात्रा के दौरान उन्होंने लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरुक किया। उन्होंने अपना अंतिम समय पाकिस्तान के करतारपुर में बिताया। वर्ष 1539 में उनकी गुरु नानक जी की मृत्यु हो गई,उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले ही शिष्य भाई लहना को उत्तराधिकारी बनाया था।
यह कार्यक्रम श्री सिंधी गुरुधाम पीली कोठी बाँदा में बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ श्री गुरुनानक देव जी का 555 वां प्रकाशउत्सव मनाया गया श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशउत्सव के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन अमृतवेले प्रभातफेरी का आयोजन हुआ एवं उनकी रबी बाणी का पाठ साहिब और श्री मद् भगवत गीता का पाठ रखा गया गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथि अमरलाल जी ने प्रकाश डालते हुये उनके जीवन के बारे में संगत को बनाया और सुंदर सुंदर भजनों से उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पाठ का भोग डालकर रुमाला साहिब चढ़ाकर केक काटकर श्री गुरुनानक देव जी का जन्मोत्सव मनाया सत्संग के उपरांत आरती करके अरदास पूरे समाज मे देश मे सुख शांति अमन बना रहे तत्पश्चात आम भंडारा का आयोजन किया जिसमें शहर के हर वर्ग के लोगो ने आकर लंगर छका जोड़ो को सेवा में नितेश दासवानी,पार्थ भागवानी, ईशान आहूजा एवं लंगर की सेवा में प्रेम आहूजा, नामामल मूलचांदनी,श्याम आरेजा राहुल आहूजा, ईशान आहूजा शामिल रहे।