TRENDING TAGS :
Banda News: पुलिस रोकती रही, युवक ने लगाई मौत की छलांग, सन्न रह गए लोग
Banda News: जिला पंचायत के दो मंजिला भवन में नंगे बदन चढ़े युवक को पुलिस नीचे उतरने को पुकारती रही। उतारने की जुगत भिड़ाती रही। इसी बीच युवक ऊपर से छलांग लगा दी।
Banda News. शहर के बंगाली पुरा मोहल्ले में मंगलवार को अजीब वाकया सामने आया। जिला पंचायत के दो मंजिला भवन में नंगे बदन चढ़े युवक को पुलिस नीचे उतरने को पुकारती रही। उतारने की जुगत भिड़ाती रही। इसी बीच युवक ऊपर से छलांग लगा दी। युवक को खून से लथपथ देख लोग सन्न रह गए। पुलिस भी अवाक दिखी। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। खबर भेजने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हुई। मौत की छलांग को लेकर मृतक के अर्द्ध विक्षिप्त या नशे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
क्लर्क के बाहर होने से भवन में लगा था ताला, पाइप के सहारे ऊपर पहुंचा युवक
जिला पंचायत के दो मंजिला भवन में विभाग के विनय बाबू परिवार के साथ रहते हैं। मकर संक्रांति त्यौहार मनाने वह फैमिली के साथ बाहर गए हैं। भवन में ताला लगा था। रात में एक युवक नल के पाइप से भवन के ऊपर चढ़ गया। केवल पैंट युवक नंगे बदन था। सुबह सफाई कर्मचारी उस की नजर बिल्डिंग में चढे युवक पर पड़ी। सफाई कर्मी ने चाय विक्रेता अविनाश को बताया। अविनाश ने युवक को दीवार में पत्थर से कुछ लिखते देखा। उससे नीचे उतरने कहा। वह चुप रहा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी।
फायर बिग्रेड का सहयोग लेने के बजाय युवक को उतारने की जुगत भिड़ाती रही पुलिस
बिल्डिंग रेलवे स्टेशन के समीप होने से पहले आरपीएफ के दो जवान पहुंचे। बाद में कालूकुआं पुलिस चौकी के दरोगा व पुलिसकर्मी पहुंच गए। सभी ने नीचे उतरने को कहा। पर युवक ने ध्यान नहीं दिया। पुलिसकर्मी फायरबिग्रेड की मदद लेने के बजाय सीढी आदि की जुगत भिड़ाने लगे।
अचानक युवक ने ऊपर से लगाई छलांग, लहूलुहान हो मौके पर दम तोड़ा
इसी बीच युवक ने अचानक बिल्डिंग से नीचे छलांग लगा दी। सड़क पर गिरे युवक को लहूलुहान देख लोग सन्न रह गए। थोड़ी देर के लिए पुलिस को भी मानो सांप सूंघ गया। युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। शहर कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया, मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है। संभवतः शराब के नशे में बिल्डिंग में चढा था। परिजनों का पता लगाया जा रहा है।