TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Banda News.विद्यालयों में बाल दिवस की धूम, कांग्रेसियों ने नेहरू को याद कर अर्पित किए श्रद्धासुमन

Banda News: च्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। मौज-मस्ती का माहौल रहा। जबकि कांग्रेसियों ने नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 14 Nov 2024 10:23 PM IST
Banda (Pic- News Track)
X

 Banda (Pic- News Track)

Banda News. विद्यालयों में गुरुवार को बाल दिवस और कांग्रेस कार्यालय में पंडित नेहरू जयंती की धूम रही। विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। मौज-मस्ती का माहौल रहा। जबकि कांग्रेसियों ने नेहरू को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कांग्रेस कार्यालय में चला नमन का सिलसिला, नेहरू को बताया आधुनिक भारत का निर्माता

कांग्रेस कार्यालय स्थित इंदिरा गांधी सभागार में नेहरू जयंती मनाते हुए शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने आजादी की लड़ाई में पंडित नेहरू के योगदान को याद किया। उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता बताया। इस मौके पर संकटा प्रसाद त्रिपाठी, सूरज वाजपेयी, बी.लाल, आदित्य कुमार, पवन देवी कोरी, डा.केपी सेन, शिवबली सिंह, डा.संजय द्विवेदी, सत्यप्रकाश द्विवेदी, अशरफ उल्ला रंपा, धीरेंद्र पांडेय धीरू, जिलानी दुर्रानी, शब्बीर सौदागर और सुखदेव गांधी आदि कांग्रेस जनों नेहरू को नमन किया।

बाल दिवस पर विद्यालयों चला खेलकूद, रचनात्मकता और मौज-मस्ती का दौर

उधर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में बाल दिवस मना। खेलकूद हुए। छात्र-छात्राओं ने मौज-मस्ती की। कबड्डी में कक्षा आठ की टीम विजेता बनी। प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। एचएल किड्स प्री स्कूल में बच्चों ने माय फ्रेंड गणेशा पर मोहक प्रस्तुति दी। पहली से पांच तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी लगाई।एवं अंग्रेजी, हिंदी तथा कंप्यूटर विषय के माडल बनाकर सराहना बटोरी। बेकार सामान से वॉल हैंगिंग आदि आकर्षक चीजें बनाकर चकित किया। डायरेक्टर ओमप्रकाश ने आभार जताया। संत तुलसी पब्लिक स्कूल और शुभ संस्कृति किड्स जोन में भी बाल दिवस की धूम रही। फैंसी ड्रेस, फ्राग रेस, बुक बैलेंसिग, पासिंग बाल, म्यूजिकल चेयर आदि खेल खेले गए।

अतर्रा के स्कूलों में भी रंगारंग कार्यक्रम, बच्चों संग अभिभावकों ने भी छका फास्ट फूड

अतर्रा के नटखट बचपन इंटरनेशनल एमिटी स्कूल में शिक्षिका गीता गुप्ता व उमा पांडेय ने नेहरू के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विज्ञान, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी में बच्चों ने जलवा बिखेरा। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। फास्ट फूड का बच्चों संग अभिभावकों ने भी लुत्फ उठाया। डीडीसी विनीता मयंक द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाजपेई, दमकल निरीक्षक महेंद्र सिंह, रामानुज शर्मा, रामस्वरूप गर्ग, डायरेक्टर राकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य रमेश कुमार तथा इंचार्ज निशा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

ब्रम्ह विज्ञान इंटर कालेज को पंखों की भेंट, खेलकूद के जरिए बच्चों ने मचाया धमाल

ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज को बाल दिवस पर चिकित्सक डा.अतुल शुक्ला ने तीन पंखे भेंट किए। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने आभार जताया। डिग्री कालेज बीएड विभाग विभागाध्यक्ष डा.अनीता शर्मा, डा.राजीव अग्रवाल, डा.राममूर्ति पांडेय, बीरेंद्र दीक्षित आदि उपस्थित रहे। संत विवेकानंद विद्या मंदिर में बाल मेला लगा। बच्चों ने व्यंजनों के स्टाल लगाए। खेलकूद आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्य नारायण मिश्रा, प्रबंधक अनिल, ऊषा, पूनम, वर्षिता, क्षमा, रेखा, दीपा, सोना, दिव्यांशी, वंदना और पूजा आदि मौजूद रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story