TRENDING TAGS :
Banda News: 26 जनवरी से 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' का आदेश, DM बोले- पेट्रोल पंप मालिक 7 दिनों में लगाएं सूचना देते विशाल होर्डिंग
Banda Latest News: जिलाधिकारी प्रताप ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ मकरसंक्रांति पर्व पर केन तट में भूरागढ़ दुर्ग के नीचे आयोजित होने वाले दो दिवसीय नटबली मेले की तैयारियों का जायजा लिया।
Banda News Today No Helmet No Fuel Order From 26 January 2025
Banda News in Hindi: जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप ने दोपहिया वाहन चालकों को हेल्मेट न लगाए होने पर पेट्रोल देने में रोक लगा दी है। सहयात्री को भी हेल्मेट अनिवार्य किया गया है। पेट्रोल पंप संचालक और स्वामी 26 जनवरी से आदेश पर अमल सुनिश्चित करेंगे। इससे पहले उन्हें प्रतिष्ठान परिसर में सात दिनों के भीतर इस आशय के विशाल होर्डिंग लगाने को निर्देशित किया गया है। सभी पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे लगाने और सदैव सक्रिय रखने की हिदायत दी गई है। जिससे किसी भी विवाद की स्थिति में सीसीटीवी फुटेज के जरिए आवश्यक निर्णय लिया जा सके। यह आदेश सड़क सुरक्षा जागरूकता और हेल्मेट के अभाव में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 'नो हेल्मेट, नो फ्यूल' रणनीति के तहत जारी किया गया है।
SP के साथ DM ने जांची नटबली मेले की तैयारियां, बिंदुवार दी हिदायतें
जिलाधिकारी प्रताप ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के साथ मकरसंक्रांति पर्व पर केन तट में भूरागढ़ दुर्ग के नीचे आयोजित होने वाले दो दिवसीय नटबली मेले की तैयारियों का जायजा लिया। मेला परिसर में सफाई, प्रकाश, पेयजल, मोबाइल शौचालय, पार्किंग, यातायात और चिकित्सा इंतजामों के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, नावें, मोटरबोट और गोताखोर उपलब्ध रहने चाहिए।
अनाउंसमेंट व्यवस्था सुनिश्चित कर संबंधित जिम्मेदारों को निर्देशित किया जाए। भूरागढ़ दुर्ग स्थित शहीद स्मारक जरूरी पुलिस बल की तैनाती की जाए।
मेले के दौरान जाम से मुक्त रहे बांदा-महोबा मार्ग, दुकानों और ठेलों पर लगाएं प्रतिबंध
प्रताप ने कहा, मेले के दौरान बांदा-महोबा मार्ग को जाम से मुक्त रखने के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। मार्ग दुकानें लगाना और ठेला खड़ा करना प्रतिबंधित किया जाए। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने भी पुलिस और यातायात अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा, सुरक्षा इंतजाम चौकस होने चाहिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी सदर अमित शुक्ला, सीओ सदर और भूरागढ़ ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे।