×

Banda News: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जिला न्यायालय की ओर से सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन

Banda News: जिले में न्यायिक अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों के बीच स्टेडियम में महामुकाबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 3 Feb 2025 11:37 AM IST (Updated on: 3 Feb 2025 11:37 AM IST)
Banda news
X

District Court organizes cricket match on Basant Panchami In Banda news in hindi Media

Banda News: बांदा जिले में न्यायिक अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों के बीच स्टेडियम में महामुकाबला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा। दर्शन दीर्धा पर बैठे दर्शकों ने तालियां बजाकर न्यायिक अधिकारियों और न्यायालय कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान जिला जज ने शानदार पारी खेली और अपनी बल्लेबाजी से दर्शकों को प्रभावित किया। वहीं दूसरी ओर न्यायालय कर्मचारियों ने भी जोरदार प्रदर्शन कर दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया। मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शक रोमांचकारी मैच देखकर खुश हो गए।

इस मैच में मैन ऑफ द मैच अभिनव सिंह अपर जिला जज रहे। बेस्ट बॉलर अजय अदविक प्रकाश अपर जिला जज रहे। सभी विजेताओं और रनर टीम के खिलाड़ियों को जिला जज ने ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। टॉस जिला जज बब्बू सारंग ने किया। कर्मचारी टीम ने टॉस जीता लेकिन उन्होंने पहले मैदान संभाला। न्यायालय टीम बांदा की ओर से कप्तान जिला जज बब्बू सारंग, चंद्रपाल (निखिल), डॉक्टर विकास श्रीवास्तव, निरंजन कुमार, छोटेलाल, गनेंद्र प्रकाश, हेमंत कुशवाहा, श्रीपाल सिंह, भगवान दास गुप्ता, प्रफुल्ल चौधरी, हर्षवर्द्धन मुनि कुमार, आलोक वर्मा, बिन्नी रहे।

विलेन चारू केन आदि खिलाड़ी रहे, जबकि कोर्ट बांदा की कर्मचारी टीम की दूसरी टीम से रामनरेश कैप्टन सौरभ मिश्रा, राजकुमार अजय बहादुर, अनिल कुमार, रोहित चौधरी, संतोष यादव, राघवेंद्र, कपिल रावत, रेशु ओझा, सौमित्र श्रीवास्तव, गौतम आदि रहे, जिला जज ने कहा कि यह मैच आनंददायक रहा, आज बसंत पंचमी है इसलिए सभी को खुश और उत्साहित रहना चाहिए। मैच में रहमान अली, राशिद अहमद, अनस सैफी, हेमंत कुमार, वरुण कुमार, अनस अंसारी, दीपक साक्षी आदि कर्मचारी मौजूद रहे, कमेंट्री अनवर जैदी ने की।




Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story