×

Banda News: मान जा मेरी बात, वर्ना करूंगा...मेडिकल कालेज की आया संग एकतरफा आशिकी का मामला

Banda News: बाँदा से मेडिकल कालेज की आया संग एकतरफा आशिकी का मामला सामने आया है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 22 Nov 2024 3:01 PM IST
Banda News: मान जा मेरी बात, वर्ना करूंगा...मेडिकल कालेज की आया संग एकतरफा आशिकी का मामला
X

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की आया को छेड़ते हुए युवक ने धमकाया, कहना न माना तो वो हाल करूंगा कि देखने तक को मोहताज हो जाओगी। आंखों में तेजाब डालकर अंधा बना दूंगा। आया की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की खोजबीन हो रही है।

पीड़िता का आरोप, पुलिस ने पहले की होती कार्रवाई तो न आती यह नौबत

मेडिकल कालेज में आया का काम कर रही युवती ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है, 6 नवंबर की दोपहर वह पीआईसीयू वार्ड में ड्यूटी पर थी। तभी काशीराम कालोनी निवासी रोहित आया और उसे छेड़ने लगा। मना करने पर धमकाने लगा। बोला- कहना नहीं मानोगी तो आंखों में तेजाब डालकर अंधा बना दूंगा। इसकी जानकारी उसने मेडिकल कालेज स्थित चौकी पुलिस के साथ ही और कोतवाली नगर पुलिस को दी थी। प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे आरोपी का हौसला बढ़ गया।

पीड़िता को सरेआम बेइज्जत कर ब्लैकमेल किए जाने की आशंका

पीड़ित युवती के मुताबिक, इसके बाद आरोपी आए दिन उसे छेड़ने लगा। उसने माता-पिता को बताया। आरोपी ने परिजनों ने क्षमायाचना कर दोबारा ऐसी हरकत न करने का वादा किया। लेकिन वह हरकतों से बाज नहीं आया। छेड़ना और धमकाना जारी रखे हैं। उसे खुलेआम बेइज्जत कर ब्लैकमेल करने की साजिश रच रहा है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़िता की इस शिकायत पर अभियोग पंजीकृत हुआ है।

मुकदमा दर्ज कर आरोपी को खोज रही कोतवाली पुलिस

शहर कोतवाली प्रभारी ने बताया, पीड़ित युवती की तहरीर पर अभियोग दर्ज हुआ है। मामले की जांच हो रही है। आरोपी की तलाश जारी है। आरोपी से पूछताछ कर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story