TRENDING TAGS :
Banda News: ओवरलोड पिकअप का टायर फटने से एक मौत, 20 से ज्यादा घायल, जलशक्ति राज्यमंत्री ने जाना घायलों का हाल
Banda News: हादसे की जानकारी पाकर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीएमएस को मुकम्मल उपचार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल का दौरा किया।
Banda News: कामदगिरि की परिक्रमा को चित्रकूट जाने के दौरान ओवरलोड पिकअप वाहन का टायर बर्स्ट होने से हादसा हो गया। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। हादसे की जानकारी पाकर जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। सीएमएस को मुकम्मल उपचार के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जिला अस्पताल का दौरा किया।
पचनेही गांव से चित्रकूट जाते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा
जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद के निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत कोतवाली देहात के पचनेही गांव से दो दर्जन से ज्यादा लोग पिकअप वाहन से कामदगिरि की परिक्रमा करने और भगवान कामतानाथ के दर माथा टेकने चित्रकूट जा रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भर रहे पिकअप वाहन का बिसंडा थाना क्षेत्र में टायर बर्स्ट होने के साथ ही हादसा हो गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई। शेष को चोटें आई हैं। 102 एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है।
राज्यमंत्री निषाद ने अस्पताल प्रशासन को दी मुकम्मल उपचार की हिदायत
इधर सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। अस्पताल प्रशासन को जरूरी हिदायतें दी। निषाद ने कहा, घायलों के इलाज में कोई गफलत नहीं होनी चाहिए। मुकम्मल उपचार सुनिश्चित किया जाए। पुलिस अधीक्षक अग्रवाल भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले।