×

Banda News: बालू माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा, एसडीएम के आश्वासन के बाद मड़ौली गांव के लोगों ने खोला जाम

Banda News: मामला पैलानी थाना अंतर्गत मड़ौली गांव में संचालित मड़ौली बालू खदान का है जहां आस पास के गांव मड़ौली, पडोहरा, अवांरा और नांदा देव के सैकड़ों ग्रामीण खदान के रास्ते में जाम लगाकर बैठ गए।

Anwar Raza
Report Anwar Raza
Published on: 5 Nov 2024 8:27 PM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: पैलानी क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने मड़ौली खदान के रास्ते में आज जाम लगा दिया। ग्रामीण आरपार की लड़ाई की बात कह रहे थे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पैलानी एसडीएम शशिभूषण ने किसानों से बातचीत करने के बाद उन्हें आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और बालू माफिया की मिली भगत के गंभीर आरोप भी लगाए।

दरअसल पूरा मामला पैलानी थाना अंतर्गत मड़ौली गांव में संचालित मड़ौली बालू खदान का है जहां आस पास के गांव मड़ौली, पडोहरा, अवांरा और नांदा देव के सैकड़ों ग्रामीण खदान के रास्ते में जाम लगाकर बैठ गए। राहुल परिहार निवासी मड़ौली खुर्द, केदार कोरी निवासी मड़ौली, इंदराज सिंह निवासी नांदादेव और देशराज सिंह मड़ौली खुर्द सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि बालू माफिया संतोष यादव ने जबरन उनके खेत से रास्ता बना लिया है, जिसका कोई मुआवजा भी नहीं दिया है। वहीं षडयंत्र के तहत सम्मिलित खेती में परिवार के एक सदस्य से एग्रीमेंट करा लिया है, जो प्रशासन के सामने पेश करते हैं। इन लोगों ने किसानों की सैकड़ों बीघे की फसल नष्ट कर दी है, वहीं रास्ते के अगल बगल के खेतों में धूल जा रही है जिसके चलते वो फसल भी खराब हो रही है, आलम यह है कि इस फसल को जानवर भी नहीं खाएंगे पानी का बिल्कुल छिड़काव नहीं किया जाता। साथ ही यह भी कहा जाता है कि इसी बालू में गड्ढा करवाकर दफन कर दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि ये लोग नदी में भी अवैध खनन कर रहे हैं, प्रतिबंधित पोकलैंड मशीनों से नदी का दोहन किया जा रहा है। कुआं नुमा बड़े बड़े गड्ढे खोद रहे हैं, जो भविष्य में ग्रामीणों के लिए मौत का सबब बनेंगे। वहीं नदी के जीव जंतु भी बड़ी संख्या में मारे जा रहे हैं। नीचे से ऊपर तक जिले के अधिकारियों को शिकायत पत्र दिया गया पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। मजबूरन जाम लगाना पड़ा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा बालू माफिया भी यादव है, इसके चलते कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने कहा बालू माफियाओं का कहर यहीं नहीं रुका है, माफियाओं ने चंद्रावल नदी को दो जगह से प्रतिबंधित कर रास्ता बना रखा है, जिससे जलधारा प्रभावित हो गई है जो किसानों के लिए भविष्य में जानलेवा साबित होगा।

किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर जिला प्रशासन न्याय नहीं दिला पाता और माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पता तो वह कानून हांथ में लेने को तैयार हैं। नियम कानून जनता के उत्थान के लिए बनाए गए है दमन के लिए नहीं। इस बीच पैलानी एसडीएम मौके पर पहुंचे और सभी किसानों की शिकायत सुनी साथ ही सभी को न्याय का भरोसा दिलवाया और जाम ख़त्म कराया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story