×

Banda News: सोने में सुहागा बनी नव संवत्सर पर PM के 'मन की बात', जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद बोले, मोदी 'प्रेरणा पुंज'

Banda News: सनातनी नववर्ष के श्रीगणेश पर रविवार को भारत के अभिभावक यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 120वां एपिसोड मानो सोने में सुहागा साबित हुआ।

Om Tiwari
Published on: 30 March 2025 5:20 PM IST
Banda News
X

Banda News (Image From Social Media)

Banda News: सनातनी नववर्ष के श्रीगणेश पर रविवार को भारत के अभिभावक यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' का 120वां एपिसोड मानो सोने में सुहागा साबित हुआ। भाजपाइयों ने अलग-अलग जगहों पर मन लगाकर 'मन की बात' सुनी। लेकिन मटौंध कस्बे का बूथ 335 आकर्षण का केंद्र रहा। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद समेत नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और पूर्व जिलाध्यक्ष लवलेश सिंह आदि दिग्गजों की मौजूदगी ने बड़ी संख्या में लोगों को मन की बात कार्यक्रम से जोड़े नजर आई।

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों को रचनात्मकता के लिए किया प्रेरित

जलशक्ति राज्यमंत्री निषाद ने Newstrack को बताया, विक्रम संवत 2082 की शुरुआत पर प्रसारित प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 120वां एपिसोड अनूठा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विषयों को छूते हुए हर बिंदु पर प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “गर्मियों के दिन लंबे होते हैं। बच्चों को यह समय अपना हुनर निखारने और नया शौक पालने का भी है। स्वयंसेवी गतिविधियों और सेवा कार्यों से जुड़ने का अवसर भी है। ऐसी सभी गतिविधियां साझा भी करें।"

देश ने 11 बिलियन क्यूबिक से ज्यादा पानी संरक्षित करने का रचा इतिहास

बकौल रामकेश पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 7-8 वर्षों में विभिन्न माध्यम से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित किया गया है। इस उपलब्धि का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गोविंद सागर झील में 9-10 बिलियन क्यूबिक मीटर से अधिक पानी संरक्षित नहीं किया जा सकता।" उन्होंने आगे कहा, "योग दिवस में 100 दिन शेष हैं। अगर आप योग से नहीं जुड़ पाए तो अभी भी देर नहीं हुई है। इस बार की थीम 'एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग' है। योग से दुनिया को स्वस्थ बनाना हमारा मकसद है।"

दुनिया में लोकप्रिय हो रही छिंदवाड़ा के आदिवासियों की बनाई कुकीज़

भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत ने बताया, "मन की बात" कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जो कहा वह सब जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "गांवों के लोग, खासकर आदिवासी समुदाय महुआ के फूलों का महत्व बेहतर समझता है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूलों से कुकीज बनाई जा रही हैं। राजाकोह गांव की चार बहनों की बनाई कुकीज लोकप्रिय हो रही हैं। तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी दो बहनों ने महुआ के फूलों का नया प्रयोग किया है।" इस मौके पर मटौंध‌ नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह‌ समेत नाना शुक्ला, श्यामबाबू पाल और मनदीप तिवारी आदि बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

MLA ओममणि समेत मीडिया प्रभारी ने की शिरकत

उधर, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने मन की बात सुनने के लिए नरैनी मंडल के बूथ नम्बर 65 में महफ़िल सजाई। ओमप्रकाश पांडेय आदि मौजूद रहे। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री राजेश सेन, पूर्व चेयरमैन विनोद जैन, मंडल अध्यक्ष राजेश गुप्ता रज्जन, गोपाल गुप्ता, संजय जड़िया ने खाईपार बूथ अध्यक्ष दिलीप श्रीमाली के आवास पर मन की बात सुनी।

जिला उपाध्यक्ष ममता मिश्रा ने बांदा दक्षिणी के बूथ 67 कटरा में कार्यकर्ताओं संग कार्यक्रम को सुना। जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी हर बार की तरह इस बार भी तिंदवारी के बूथ 209 में धूनी रमाए रहे।मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री प्रीतम गुप्ता राजा, कार्यक्रम संयोजक आशीष सिंह चंदेल, चंद्रभूषण सिंह पटेल, दिवाकर त्रिपाठी और ताराचंद्र चौरसिया आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story