Banda News: व्यापारी के चौथे लुटेरे को पुलिस ने कानपुर से दबोचा, पांचवें पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा

Banda News: अतर्रा के व्यापारी कैलाश को बदौसा से बाइक से वापस आते समय दो बाइकों में सवार पांच नकाबपोश लुटेरों ने कट मारकर गिराने के बाद एक लाख दस हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया था।

Om Tiwari
Published on: 14 April 2025 9:51 PM IST
Banda News: व्यापारी के चौथे लुटेरे को पुलिस ने कानपुर से दबोचा, पांचवें पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा
X

Banda News

Banda News: नेशनल हाइवे में बीते गुरुवार की रात व्यापारी को लूटने वाला चौथा लुटेरा भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बदौसा निवासी चौथे लुटेरे अभिषेक गुप्ता उर्फ छोटू को अतर्रा पुलिस ने कानपुर से दबोचा। जबकि पांचवें लुटेरे हसीमुद्दीन उर्फ पप्पू उर्फ सीटी का कोई सुराग न लगने से पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

नेशनल हाईवे पर बाइकों में सवार पांच नकाबपोश लुटेरों ने अंजाम दी थी वारदात

मालूम हो, अतर्रा के व्यापारी कैलाश को बदौसा से बाइक से वापस आते समय दो बाइकों में सवार पांच नकाबपोश लुटेरों ने कट मारकर गिराने के बाद एक लाख दस हजार रुपए से भरा बैग लूट लिया था। इनमें तीन लुटेरोंअर्जुन गुप्ता निवासी टिकुरी, अरुण कुमार सोनकर निवासी बरछा ब और अंकुल सेन उर्फ छोटू को अतर्रा पुलिस कल ही गिरफ्तार कर 48 हजार रुपए भी बरामद किए थे। इधर आज सटीक सूचना पर अतर्रा पुलिस ने चौथे लुटेरे बदौसा निवासी अभिषेक उर्फ छोटू को कानपुर से गिरफ्तार किया है। छोटू रेकी कर रहा था और अन्य अभियुक्तों से सूचनाएं साझा की थी।

SP अंकुर अग्रवाल बोले- इनाम के साथ गोपनीय रहेगी सूचना देने वाले की पहचान

लेकिन पांचवें लुटेरे बदौसा थाने के ही दुबरिया निवासी हसीमुद्दीन का कोई सुराग न मिलने से पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने उस पर 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। उन्होंने कहा है, वांछित अभियुक्त की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी और घोषित इनाम भी दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से मोबाइल नंबर 9454400257, 9454401029, 9454401354 और 9454403032 पर सूचना देने का आग्रह किया है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story