TRENDING TAGS :
Banda News: पुलिस ने 18 लाख के 72 मोबाइल खोजकर स्वामियों के चेहरों पर बिखेरी मुस्कान
Banda News: साइबर क्राइम थाना और थानों की साइबर हेल्प डेस्क टीमों के संयुक्त प्रयासों से लगभग 18 लाख रुपये के 72 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता मिली है।
Banda News. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का -अभियान मुस्कान- रंग लाया। साइबर क्राइम थाना और थानों की साइबर हेल्प डेस्क टीमों के संयुक्त प्रयासों से लगभग 18 लाख रुपये के 72 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता मिली है। बरामद मोबाइल फोन गुरुवार को जब स्वामियों को सौंपे गए तब सभी मुस्कराते नजर आए।
रंग लाया अंकुर अग्रवाल का अभियान मुस्कान
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने बताया, मुस्कान अभियान के तहत खोए मोबाइल्स के प्रार्थना पत्रों को लेकर प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सहित सभी थानों मोबाइल्स फोन बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया था। साइबर क्राइम थाना और थानों की साइबर हेल्प डेस्क टीमों के कठिन परिश्रम से विभिन्न कम्पनियों के 72 एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता मिली है। बरामद मोबाइल्स की अनुमानित कीमत लगभग 18 लाख रुपये है।
खोए मोबाइल पाए स्वामियों ने भी मुस्कुराकर जताया आभार
अग्रवाल ने बताया, बरामद मोबाइल फोनों को उनके स्वामियों के हवाले किया गया है।खोए मोबाइल वापस पाकर मोबाइल स्वामियों ने मुस्कुराते हुए पुलिस का आभार जताने में कोई कंजूसी नहीं की। कोतवाली नगर की साइबर हेल्प डेस्क टीम ने सर्वाधिक 27 एंड्रायड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।साइबर क्राइम थाना टीम ने 15, थाना कमासिन ने 06, कोतवाली बबेरू ने 05, थाना पैलानी व मरका ने 04-04, थाना चिल्ला व गिरवां ने 03-03 मोबाइल फोन और थाना मटौंध, अतर्रा, फतेहगंज व बिसण्डा ने 01-01 मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने सभी टीमों को शाबाशी दी है।