×

Banda News: पुलिस ने चलाया बैंकिंग चेकिंग अभियान, जांचे सुरक्षा उपकरण और दी जरूरी हिदायतें

Banda News: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिसिया अभियान लगातार जारी हैं। बैंकों और आसपास होने वाली घटनाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 9 Dec 2024 8:26 PM IST
Banda News ( Pic- Newstrack)
X

Banda News ( Pic- Newstrack)

Banda News: पुलिस ने सोमवार को जिले भर में सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया। बैंकों और एटीएम के आसपास संदिग्ध स्थितियां आदि जांचने के साथ ही सुरक्षा उपकरणों की बारीक पड़ताल की गई। बैंक गार्डों को चौकसी बरतने के लिए आगाह किया गया। सभी वाहन पार्किंग में खड़े कराने के निर्देश दिए गए।

लूट, छिनैती, चोरी और टप्पेबाजी रोकने के लिए पुलिस टीमें ऐक्टिव

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिसिया अभियान लगातार जारी हैं। बैंकों और आसपास होने वाली घटनाओं को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी आदि वारदातें रोकने के लिए पुलिस टीमों को ऐक्टिव किया गया है।

बैंककर्मियों को सतर्कता टिप्स के साथ दिया पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन

सोमवार को पुलिस ने सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया। सभी थाना क्षेत्रों में एटीएम और बैंकों को चेक किया गया। सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों समेत सभी सुरक्षा उपकरणों को जांचा परखा गया। सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे चालू रखने के निर्देश दिए गए। बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा का आश्वासन दिया गया।

बैंकों और एटीएम के आसपास टहलते मिले संदिग्धों को दी गई चेतावनी

पुलिस ने बैंक सुरक्षा गार्डों को जरूरी निर्देश दिए। कहा गया, बैंक आने वाले ग्राहकों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े कराएं। सड़क पर खड़े वाहन लोगों की असुविधा का सबब बनते हैं। इस दौरान एटीएम और बैंकों के आसपास मिले संदिग्धों को चेताया भी गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story