×

Banda News: हत्या नहीं, दुर्घटना कहती है पुलिस, सिर में तीन चोटें बनीं मौत का सबब

Banda News: यह चोटें गढ्ढे में पड़े पत्थरों पर गिरने से आईं या बेटे-बहू की पिटाई से, यह जानने के लिए पुलिस की जांच का इंतजार करना होगा।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 11 Nov 2024 7:29 AM IST
X

CO सिटी राजीव प्रताप सिंह  (photo: social media ) 

Banda News: शहर कोतवाली के क्योटरा इलाके में रविवार को पत्नी के साथ मिलकर बाप को मौत के घाट उतारने के मामले को पुलिस ने दुर्घटना करार दिया है। CO सिटी राजीव प्रताप सिंह ने कहा, शराब के नशे में गढ्ढे पर पड़े पत्थरों में गिरने से मौत हुई है। मृतक की पत्नी व अन्य स्वजन ने यही बात कही है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। जांच की जा रही है। दूसरी ओर मृतक का भाई नवल किशोर और छोटा बेटा पवन हत्या के आरोप पर कायम हैं। इस बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी आ गई है। सूत्रों के अनुसार, सिर में तीन चोटें मौत का सबब बनी हैं। यह चोटें गढ्ढे में पड़े पत्थरों पर गिरने से आईं या बेटे-बहू की पिटाई से, यह जानने के लिए पुलिस की जांच का इंतजार करना होगा।

भाई और छोटा बेटा लगा रहे हत्या का आरोप

मालूम हो कि क्योटरा इलाके में आज दोपहर वरदानी पुत्र घसीटा (55) की महज कुछ पैसों और हिस्से के लिए बहू बेटे के हाथों हत्या की खबर सामने आई थी। मृतक के भाई नवल किशोर ने कैमरों के सामने मझले बेटे और उसकी पत्नी पर डंडों और ईंटों से प्रहार कर हत्या का आरोप लगाया था। बताया था कि मंझले बेटे को बाप का छोटे बेटे के साथ रहना पसंद नहीं है। काफी दिन बाद थोड़ा बहुत कमाकर लौटे बाप की कमाई पर भी हिस्सा चाहता था। चाह पूरी न होने पर पत्नी के साथ पिता को बुरी तरह पीटा। जिससे मौत हो गई। छोटे बेटे ने भी यही आरोप दोहराया है।

मामला आपस में निपटाने की कोशिशों से जोड़कर देखने वालों की भी बड़ी तादाद

लेकिन पुलिस की थ्योरी ने मामला उलट दिया है। जिसे घटना बताया गया, वह दुर्घटना बन गई है। बकौल पुलिस, मृतक की पत्नी व अन्य स्वजन ने भी वरदानी के शराबखोर होने और नशे में गढ्ढे में गिरकर मरने की बात कही है। किसी ने कोई तहरीर भी नहीं दी। इसे लोग मामले को आपस में ही निपटाने की कोशिश से भी जोड़कर देखते हैं। देखना होगा कि पुलिस की जांच में अंतिम निष्कर्ष क्या सामने आता है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story