×

Banda News: आयुष्मान कार्ड बना वरदान, फ्री आपरेशन से गदगद गरीब ने सरकार और सर्जन को सराहा

Banda News: आयुष्मान कार्ड भले ही 70 साला सभी लोगों को मुहैया कराने पर जोर हो, लेकिन गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनाने में ढिलाई और जिनके बने हैं उन्हें लाभ पाने में कठिनाई पेश आने के अक्सर मचने वाले हो-हल्ला के बीच आयुष्मान कार्ड से किसी गरीब का इलाज चर्चा का विषय बनता है।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 12 Dec 2024 4:34 PM IST
poor praised government for free operation at Rani Durgavati Medical College in Banda up ki khabar
X

सांकेतिक तस्वीर (सोशल मीडिया)

Banda News: आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ मिलना किसी गरीब के लिए क्या मायने रखता है, इसका बेहतरीन मिसाल गुरुवार को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में सामने आई। दूरबीन पद्धति से हर्निया के सफल आपरेशन के बाद कलुआ ने सरकार पर धन्यवाद बौछार कर दी। सर्जन को भी सराहा। कलुआ ने कहा, सरकार से मिला आयुष्मान कार्ड किसी वरदान से कम नहीं है। धेला नहीं लगा और सर्जरी कब हो गई, पता ही नहीं चला। आयुष्मान कार्ड ने उस जैसे गरीबों को नया जीवन दिया है।

कार्ड न बनने, बनने पर इलाज न मिलने की शिकायतों के बीच चर्चा का विषय बना फ्री आपरेशन

आयुष्मान कार्ड भले ही 70 साला सभी लोगों को मुहैया कराने पर जोर हो, लेकिन गरीबों के आयुष्मान कार्ड बनाने में ढिलाई और जिनके बने हैं उन्हें लाभ पाने में कठिनाई पेश आने के अक्सर मचने वाले हो-हल्ला के बीच आयुष्मान कार्ड से किसी गरीब का इलाज चर्चा का विषय बनता है। चिल्ला थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव का 60 वर्षीय कलुआ चर्चा का केंद्र बना है। काफी समय से हर्निया की बीमारी से पीड़ित कलुआ ने रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज जा कर बीमारी का रोना रोया। उसे सर्जरी विभाग भेजा गया। सर्जन अनूप सिंह ने उसे आपरेशन की सलाह दी। कलुआ तैयार था, लेकिन संभावित खर्च को लेकर मायूस हो गया। सर्जन अनूप ने पूछा, आयुष्मान कार्ड है और कलुआ के हां कहने पर सर्जन ने फ्री आपरेशन को आश्वस्त कर आधा इलाज पहले ही सुनिश्चित कर दिया।

सर्जन अनूप बोले, आयुष्मान कार्ड का लाभ दिलाकर दूरबीन पद्धति से की शल्य चिकित्सा

सर्जन अनूप ने बताया, कलुआ को आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ दिलाया गया है। दूरबीन पद्धति से हर्निया का सफल आपरेशन किया गया है। कलुआ पूरी तरह स्वस्थ है। उसे डिस्चार्ज कर घर भेजने की तैयारी है। इस बीच फ्री आपरेशन से गदगद कलुआ ने आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सरकार का बारंबार शुक्रिया अदा किया। उसने डा. अनूप की शल्य चिकित्सा को भी खूब सराहा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story