TRENDING TAGS :
Banda News: गैंगस्टर एक्ट अभियुक्त की अब तक 82 लाख की संपत्ति कुर्क, SP बोले- योगी की मंशा के अनुरूप कार्रवाई
Banda News: गैंगस्टर एक्ट के एक अभियुक्त की 76 लाख से ज्यादा की संपत्ति पहले ही कुर्क करने के बाद रविवार को 6 लाख रुपये की सम्पत्ति और कुर्क कर ली गई।
Banda News: अपराधियों एवं माफियाओं पर पुलिसिया शिकंजा कसने का सिलसिला लगातार जारी है। गैंगस्टर एक्ट के एक अभियुक्त की 76 लाख से ज्यादा की संपत्ति पहले ही कुर्क करने के बाद रविवार को 6 लाख रुपये की सम्पत्ति और कुर्क कर ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समाज में भय व्याप्त कर अवैध संपत्ति बनाने वाले अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया, माफियाओं और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस की नीति पर लगातार आगे बढ़ा जा रहा है। जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध संपत्ति बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
विवेचना में सामने आया करतल निवासी गैंगस्टर अभियुक्त की अवैध संपत्ति का ब्यौरा
अग्रवाल ने बताया, रविवार को नरैनी कोतवाली के ग्राम करतल निवासी अभियुक्त शिवरंजन उर्फ भइयन पुत्र इंद्रपाल द्विवेदी की अवैध रुप से अर्जित 6 लाख 2 हजार रुपए की सम्पत्ति कुर्क की गई है। अभियुक्त शिवरंजन पर गैंगस्टर एक्ट, हत्या तथा अपहरण जैसे संगीन अभियोग पंजीकृत हैं। समाज विरोधी क्रियाकलाप करने तथा समाज में भय व्याप्त कर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित करने मुकदमा नरैनी कोतवाली में दर्ज किया गया था। विवेचना कालिंजर थाना प्रभारी दिपेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के आदेश पर पहले 76 लाख, फिर कुर्क की गई 6 लाख की अवैध संपत्ति
इसी क्रम में आपराधिक कृत्यों से अर्जित अवैध सम्पत्ति की पहचान कर कुर्की के लिए जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिला मजिस्ट्रेट ने कुर्की के आदेश निर्गत किए थे। आदेश की रौशनी में शिवरंजन उर्फ भइयन की 76 लाख 41 हजार 5 सौ रुपए की सम्पत्ति पहले ही कुर्क हो चुकी है।
रविवार को 6 लाख 2 हजार रुपए की अवैध सम्पत्ति और कुर्क की गई है। कुर्क संपत्ति में जमीन, मकान और वाहन आदि शामिल हैं। कुर्की करने वाली टीम में नायब तहसीलदार हेमन्त पटेल, प्रभारी निरीक्षक कालिंजर दिपेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक नरैनी राम मोहन राय और निरीक्षक अपराध नरैनी रामकिशोर सिंह शामिल रहे।